जनपद सदस्य पति एवं युंका नेता नवल लहरें का कारनामा
ग्राम पंचायत से राशि लेकर नहीं कराई रिपेयरिंग, किया गोलमाल एवं टीन टप्पर भी उठा कर ले गए
पेंड्रा विकासखंड के ग्राम कुड़कई मिडिल स्कूल भवन रिपेयरिंग के लिए डी एम एफ से राशि स्वीकृत होने के डेढ़ साल गुजारने के बावजूद स्कूल भवन की रिपेयरिंग नहीं की जा सकी है। आरोप है कि ग्राम पंचायत को प्राप्त डी एम एफ की राशि जनपद सदस्य के नेता पति द्वारा गोलमाल कर दी गई है तथा स्कूल भवन को आधा अधूरा छोड़कर रखा गया है जिस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को डेढ़ साल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डीएमएफ की राशि गोलमाल करने का मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड के ग्राम कुड़कई का है। कुड़कई मुख्य मार्ग पर स्थित मिडिल स्कूल भवन भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी तथा मिडिल स्कूल भवन के रिपेयरिंग की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत कुड़कई को देकर राशि प्रदान की गई थी परंतु गांव के जनपद सदस्य सरोजिनी लहरे के पति नवल लहरें जो युवक कांग्रेस की नेतागिरी में है के द्वारा ग्राम पंचायत को दबाव देकर मैं रिपेयरिंग कराऊंगा करके राशि ले ली गई तथा स्कूल भवन का टिन टप्पर निकलवा कर ले गए और थोड़ा बहुत रिपेयरिंग का कार्य शुरू करके बिल्डिंग को आधा अधूरा छोड़कर चले गए। लगभग डेढ़ साल होने को आ रहे हैं दो बरसात निकल गई परंतु मिडिल स्कूल भवन की रिपेयरिंग नहीं हो पाई और ना ही कोई जिम्मेदार इस पर बात करने को तैयार है। ऐसे में जब नेता ही डीएमएफ की राशि में गोलमाल किए हैं तो किसकी हिम्मत है जो उनसे सवाल जवाब करें। डीएमएफ से ग्राम पंचायत को कितनी राशि स्वीकृत की गई इसके बारे में भी कोई जिम्मेदार बात करने को तैयार नहीं है।
0 Comments