Breaking

Subscribe Us

alternative info

छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराबबंदी नहीं होने दुंगा – कवासी लखमा


हीरालाल राठिया लैलूंगा


रायपुर- आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि प्रदेश में दारू बंद करना एक बड़ी बेवकूफी होगी। हालांकि इसे उन्होंने निजी राय बताया। लखमा ने कहा कि जब तक मैं सरकार में हूं तब तक शराबबंदी नहीं होने दूंगा क्योंकि बिलासपुर और रायपुर में शराब के अभाव में नशीला पदार्थ पीकर 6-6 लोगों की मौत हुई है। हम नहीं चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में भी ऐसे हालात बने। आबकारी मंत्री रविवार को जगदलपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में दारू बंद नहीं हो सकती। आंध्र-तेलंगाना हो या उत्तर भारत के प्रदेश, कोई भी शराब बंद करवाना नहीं चाहता है। बस्तर के लोग दारू कम पीते हैं। लेकिन हर तरह के रीति-रिवाज में दारू की परंपरा है। लखना ने कहा कि बस्तर में दारू पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। बस्तर में 5वीं अनुसूची लागू है। सरकार भी कुछ नहीं कर सकती। जो फैसला होता है वो ग्राम सभा लेती है। इसलिए प्रदेश सरकार शराबबंदी नहीं करेगी।

Post a Comment

0 Comments