रायगढ 1 अक्टूबर
कांग्रेस भवन रायगढ़ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अध्यक्षता एवम विधायक रायगढ प्रकाश नायक व महापौर जानकी काटजू जी की गरिमामयी उपस्थित में 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय भरोसे की यात्रा एवम 4 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय भरोसे के सम्मेलन के समापन समारोह जो कोड़ातराई रायगढ़ में होने जा रहा है उक्त दोनों कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई ।
जिसमें 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती कार्यक्रम जिला कांग्रेस भवन में 11 बजे होगा एवम तत्पश्चात महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर रैली निकाली जाएगी जिसमें कांग्रेस की भरोसे की सरकार की 5 सालों की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम होगा जिसमें सफलता पूर्ण भरोसे की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की जानकारी और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार को पुनः लाने के लिए कांग्रेस की तैयारी को लेकर भरोसे की इस यात्रा का ग्राम महापल्ली में समापन कार्यक्रम होगा जहां प्रमुख वक्ताओं का संक्षिप्त उदबोधन होगा जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए पिछले वादों और मजबूत इरादों की सफलता की जानकारी देंगे साथ जन सामान्य के बीच पहुंचकर प्रदेश में अबकी बार 75 पार के संकल्प के साथ चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी को जितवाने की अपील करेंगे और जन आशीर्वाद से पुनः लोगों का भरोसे पर खरे उतरेंगे कांग्रेस पार्टी द्वारा पुनः यह भरोसा दिलाया जाएगा।
वहीं 4 अक्टूबर को
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के कोड़ातराई में 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कई विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने भी विस्तृत चर्चा हुई व कांग्रेसजन भी बड़ी संख्या में व्यवस्थापन सहयोग हेतू उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला,प्रकाश नायक विधायक रायगढ, जानकी काटजू महापौर,नगेन्द्र नेगी,दीपक पांडेय, विकास शर्मा,सलीम नियारिया,शाखा यादव,विकास ठेठवार,उपेंद्र सिंह नारायण घोरे,अरुण गुप्ता,डॉ राजू अग्रवाल,विभाष सिंह,शंकर अग्रवाल,राजेश भारद्वाज,राकेश पाण्डेय,हरेराम तिवारी,जेठूराम मनहर,बलबीर शर्मा,अनिल अग्रवाल,मोहम्मद अशरफ खान,आशीष जायसवाल, प्रदीप मिश्रा,वसीम खान, विनोद कपूर,शेख ताजीम,संजय चौहान, दयाराम ध्रुवे,रजत गोयल,भरत तिवारी,संगीता गुप्ता,रानी चौहान,यशोदा कश्यप,संजुक्ता सिंह, रंजना कमल पटेल,गायत्री ठाकुर, रिंकी पांडेय,संतोष चौहान,सुजॉय राय,सैय्यद इम्तियाज,अनुभव जिंदल,रमेश कुमार भगत,नरेश जायसवाल, संतोष बोहिदार,शकील अहमद,शाहनवाज खान,विनोद महेश,रुक्मणि देवी,सत्यप्रकाश शर्मा,दुष्यंत देवांगन ,गौरांग अधिकारी,मुब्बासिर हुसैन,विजय महन्त,राजेश कछवाहा,गणेश घोरे,बीरू गुप्ता,आशीष यादव,अफसरी बेगम,सुनीता मिंज,पुष्पा चौहान,पदमा चौहान,विजया अजगले,श्यामा सिंह,सत्यभामा सिंह, विमला यादव,अरुणा चौहान,सारिका चौहान, पल्लवी महन्त,वीनू बेगम,सुदेश लाला, रोहित महन्त,संजय कोका,सोनू पुरोहित,अजित सैनी,संदीप,सलमान,अमृत काटजू,ताराचंद श्रीवास,श्यामलाल सारथी,प्रताप सिंह ठाकुर,दीपक ,रवि गुप्ता, राजेन्द्र यादव,मनीष देवांगन,दिगंबर,यतीश गांधी,मुरारी भट्ट,कार्तिक राम,राहुल गुप्ता,निरंजन साहू, रत्थु जायसवाल,घनश्याम साहू,शारदा सिंह गहलोत,एतवार सिंह ,रवि सवलिया सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments