रिपोर्टर योगेश दिव्य
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
बात कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम सेन्द्रिपाली की है जहाँ दिनांक 27/09/23 रात लगभग 9:45 से 10:45 बजे के बीच दुर्गा मेडिकल नाम से संचालित दवाई दुकान मे आग लगने की खबर पास के दुकान के गणेश पंडाल मे बैठे लोगों को पता चली। उसके तत्काल बाद दवाई दुकान से लगे दुकान ए टू जेड नामक दुकान के मालिक बीरेंद्र कुमार साहू को आवाज़ देकर बुलाया गया बाहर के शोर सुनकर जब वो नीचे आये तब दुकान के बाहर धुँवा ही धुँवा देखकर तत्काल दवाई दुकान के मालिक को घटना की सुचना देकर बुलवाया गया जब ताला खोल कर अंदर का नजारा देखे तो सारा सामान जलकर बर्बाद हो चूका था। दुकान की लगभग 80 प्रतिशत दवाइयाँ और फर्नीचर जलकर तबाह हो चुके हैं। जब दुकान को स्थानीय लोगों द्वारा ध्यान से जाँच पड़ताल किया गया तो यह बात सामने आयी कि दवाई दुकान मे बिजली के बोर्ड शॉर्ट्सर्किट होने से पूरी दुकान जल कर बर्बाद हुई है। लगभग एक माह पहले से सेन्द्रिपाली कि बिजली व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है, बिजली की जाँच करने पर यहाँ के ट्रांसफार्मर मे कोई अर्थिंग नहीं दिखाता है सभी तार मे फेस ही दिखा रहा है जिसकी मौखिक सुचना ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को पहले से ही दे दी गई है किन्तु विभाग कि उदासीनता का खामियाजा आज रुपेंद्र साहू( दवाई दुकान संचालक) जैसे लोगों को चुकाना पड़ रहा है। आज से कुछ माह पहले ही सेन्द्रिपाली मे बिजली की 11 के व्ही तार के टूटने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
0 Comments