Breaking

Subscribe Us

alternative info

भाजपा प्रत्याशी महेश साहू जनसंपर्क अभियान के तहत घर- घर पहुंचे मतदाताओं का आशीर्वाद लेने

भाजपा प्रत्याशी महेश साहू जनसंपर्क अभियान के तहत घर- घर पहुंचे मतदाताओं का आशीर्वाद लेने।
रायगढ़ :- विधानसभा चुनाव जहा महज कुछ ही माह बचे है। वही भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में लगातर जनसंपर्क जारी रखे है। खरसिया क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेश साहू घर घर पहुंचकर मतदाताओं का ले रहे है आशीर्वाद।
                शुक्रवार को भाजपा चपले मंडल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रक्सापाली ,मुरा जैमुडा, नावापारा, लोढ़ाझर , सलीहाभाठा सहित तिलाईंपाली में घर घर पहुंचकर लोगो का लिया आशीर्वाद और विधायक बदलाव को लेकर कमल छाप में बोट देने की अपील। 

              खरसिया विधानसभा क्षेत्र के माने तो आगामी चुनाव में इस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक को बदलने के लिए महिला मतदाता अब आगे आ रहे है। जहां गांव गांव में महिलाओ के द्वारा चर्चा है की खरसिया विधायक एक निष्क्रिय विधायक हैं इनके द्वारा आज पर्यन्त तक गांव गांव पहुंचकर दैनिक मूलभूत समस्याओं को नही जाना है और न ही गरीब परिवार के पढ़े लिखे युवाओ के लिए कही रोजगार दिया है। जब हमने तिलाईं पाली , और सलीहा भाठा के महिला मतदाताओ से चर्चा किया तो उन्होंने वर्तमान विधायक को पूरी तरह निष्क्रिय और मनमानी रवैया वाला विधायक बताया गया है। जिसको लेकर आज सामाजिक दैनिक समस्याओं को आम जनता भोग रहा है। वैसे महिलाओ ने तो हमे यह कह भी दिया की " ए दारी बदल बो खरसिया विधायक बदल के रहीबो यही चर्चा अब गांवों में गली गली सुनने के लिए मिल रहा है। अब देखते है की आने वाले चुनाव तक बदलबो का विचार कब तक रहता है।

Post a Comment

0 Comments