Breaking

Subscribe Us

alternative info

पत्थलगांव में संचालित संगीत शाला में बड़ी धूमधाम के साथ गुरु के सम्मान में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह बाटे गए अंकसूची हुए तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम।

पत्थलगांव में संचालित संगीत शाला में बड़ी धूमधाम के साथ गुरु के सम्मान में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह बाटे गए अंकसूची हुए तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम।

  ज्ञातव्य है कि पत्थलगांव बिलाइटांगर ज़िला जशपुर (छग) में संगीत गुरु श्री विद्याधर भोय के सम्मान में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह।विगत वर्ष से प्रारंभ इस संगीत शाला में प्रथम वर्ष से लेकर संगीत प्रभाकर तक की कक्षाएं संचालित हुई एवं उनकी परीक्षाएं आयोजित की गई जिसमें 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अच्छी अंकों से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे जिसके लिए बधाई गुरुजी भोय द्वारा अंक सूचि वितरण के साथ बधाई भी ज्ञापित किया गया।

       कार्यक्रम के संचालक एवं अध्यक्ष श्री लक्ष्मण माहेश्वरी (व्याख्याता हाई स्कूल रतनपुर) ने बताया कि संगीत सभी के जीवन में महान भूमिका निभाता है। यह हमें खाली समय में व्यस्त रखता है और हमारे जीवन को शांति पूर्ण बनाता है।समाज मे नैतिकता, संस्कार, सदाचार, सद्गुण, दान, दया, शील, प्रेम, करुणा, सहयोग, सहिष्णुता, भाईचारा, मैत्री की स्थापना करता है इसलिए सभी को संगीत की ओर आगे बढ़ने और संगीत शाला में जुड़ने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि संगीत शाला में एडमिशन ओपन है जहां प्रत्येक शनिवार और रविवार को कक्षाएँ आयोजित होती है और यह शाला पत्थलगांव बिलाइटंगर हनुमान मंदिर के पास सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होती है।

   कार्यक्रम के सह संचालक कार्तिकेश्वर निषाद जी ने बताया कि तत्कालीन सत्र हेतु परीक्षा फॉर्म संस्था में उपलब्ध है जिसमे फॉर्म भरने हेतु आधार कार्ड, विगत वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति 3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो आवश्यक है। नवीन विद्यार्थियों का भी रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है जिसके लिए आधार कार्ड और किसी भी कक्षा की अंकसूची और 3 प्रति फ़ोटो की आवश्यकता होगी। 

   कार्यक्रम की शरुआत सरस्वती पूजन के साथ सरस्वती वन्दना सुशीला कहार के द्वारा प्रस्तुत की गई स्वागत गान श्री लक्ष्मण माहेश्वरी द्वारा, मुसर्रफ (चाहत) खान, मो. शामी, ललित नाग, संजय यादव द्वारा छोटा ख्याल एवं राजकीय गीत अरपा पैरी के धार और अन्य गायन किया गया जिसमें नारायण प्रसाद जांगड़े, शौक़ीलाल मालाकार, डुलोमणी यादव, दिलबन्धु यादव द्वारा खूबसूरत तबला वादन कर समा बांधा गया। इसके अलावा और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति संगीत शिक्षार्थियों द्वारा दिया गया।उनके द्वारा गुरुजी को सप्रेम भेंट प्रदान कर, मिष्ठान वितरण , मुख्य आतिथ्य अभिभाषण और आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

      कार्यक्रम में विशिष्ट एवं अक्षुण्य योगदान के लिए ए. आर. चौहान जी द्वारा होता जी, रामेश्वर पटेल, धोबाराम, टिकेश्वर यादव, लालसाय भगत, जागेश्वर यादव, संजय यादव, श्याम कुमार चौहान, जागेश्वर यादव, पुस्तम कुमार नाग आदि तमाम शिक्षार्थियों को साधुवाद प्रेषित किया गया।

रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूंगा

Post a Comment

0 Comments