ग्राम बड़े जामपाली में संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन जिसमे भारी संख्या में माताओं ने कलस यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने और गांव वालो द्वारा द्वार में कलस रखा गया और सहयोग किया गया
ग्राम बड़े जामपाली में आज नायक परिवार के अग्निकुमार नायक द्वारा संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो की सात दिनों तक श्रद्धालुओं द्वारा रस पान किया जाएगा जिसमे कथा वाचक द्वारा भक्ति का संचार किया जाएगा आज नायक परिवार और समस्त ग्राम वासियों द्वारा सहयोग किया गया और कलस यात्रा का आयोजन किया जिसमे गांव के माताओं और आस पास के माताओं बहनों द्वारा कलस यात्रा में शामिल होकर भारी संख्या में माताओं ने भाग लिया और गांव के द्वार में कलस रख कर सहयोग किया गया और नदी से जल भर कर कलस यात्रा किया गया।
हीरालाल राठिया लैलूंगा
0 Comments