Breaking

Subscribe Us

alternative info

कच्चा दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, लगातार हो रही बारिश से हुई घटना, पढ़िए पूरी खबर


पेंड्रा ।। पूरे प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिरने की घटना में एक 08 साल के मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र के नवागांव में पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 08 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची रामगढ़ की रहने वाली है और वह अपने नानी के घर नवागांव में रहने आई थी और लगातार हो रही बारिश से यह घटना घटित हो गई। 

बहरहाल घटना की सूचना के बाद पेंड्रा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments