Breaking

Subscribe Us

alternative info

जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जोगीसार और डाहीबहरा में शिविर 7 एवं 11 अगस्त को


प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट 


गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने, उन्हे पात्रता अनुसार लाभ पहुंचाने और उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड द्वारा 7 अगस्त को सबेरे 11 बजे से हाई स्कूल प्रांगण जोगीसार में और 11 अगस्त को सबेरे 11 बजे से पंचायत भवन डाहीबहरा मे शिविर आयोजित करने आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत सभी विभाग प्रमुखो को शिविरों में उपस्थित होने, जनपद सीइओ गौरेला को शिविर की समुचित व्यवस्था करने तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का संकलन एवं निराक


रण की जानकारी संधारित करने तथा संबंधित पंचायतों के सरपंच, सचिव को शिविर के पूर्व गांव में मुनादी कराकर लोगों को सूचित करने कहा गया हैै।

Post a Comment

0 Comments