Breaking

Subscribe Us

alternative info

ट्रक की चोरी कर ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर को बेचा, ड्राइवर और चोरी ट्रक का खरीददार गिरफ्तार


रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा आज अमानत में खयानत मामले के आरोपी ट्रक ड्राइवर तथा चोरी की ट्रक खरीदी करने वाले ट्रांसपोटर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर रविशंकर निषाद ने ट्रांसपोर्ट में किसी अन्य व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस में छेड़छाड़ कर उपयोग कर रहा था और तारबहार बिलासपुर के रहने वाले सरजीत सिंह (ट्रांसपोर्टर) के साथ मिलकर ट्रक चोरी का प्लान बनाया और ट्रक में कोयला लोड के बहाने ट्रक को ले जाकर सिरगिट्टी बिलासपुर में आरोपी सरजीत सिंह को बेच दिया था।

घटना को लेकर 31 जुलाई 2023 को रिपोर्टकर्ता निखिल अग्रवाल खरसिया द्वारा थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वेदांता कोल वाशरी कुनकुनी से दिनांक 28 जुलाई 2023 को ड्रायवर चंद्रेश यादव निवासी पाली कोरबा द्वारा कंपनी के ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एके 4995 सफेद गेरुआ रंग को लेकर बरौद कोयला खदान कोयला लोड करने गया था लेकिन ट्रेलर को लेकर कहीं फरार हो गया। रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर चालक चंद्रेश यादव निवासी पाली कोरबा के विरुद्ध धारा 408 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी ट्रक ड्रायवर चंद्रेश यादव की पतासाजी में लगी खरसिया पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट में आरोपी ड्रायवर द्वारा जमा किये गये लायसेंस, सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुये आरोपी रविशंकर निषाद तक पहुंची, जिससे पूछताछ में उसने बताया कि उसने सरजीत सिंह निवासी बिलासपुर के साथ ट्रक चोरी की प्लानिंग कर दिनांक 28 जुलाई 2023 को वेदांता कोल वाशरी कुनकुनी में चंद्रेश यादव नाम बता कर चंद्रेश यादव के डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 AK 4995 को प्राप्त कर कोयला लोड करने बरौद घरघोड़ा जाने के लिए निकाला था और ट्रेलर को चोरी कर सरजीत सिंह के बताया अनुसार सिरगिट्टी बिलासपुर ले जाकर ट्रेलर सरजीत को सौंप दिया। आरोपी सरजीत सिंह ट्रेलर के ट्राली को पीला रंग में पुताई कर ट्रेलर के मूल नंबर को पॉलिश कर अपने पुराने ट्रेलर सीजी 07 LL 7345 के नंबर को लिखकर इस्तेमाल करने ट्रेलर को छिपा कर रखा था जिसे कल दिनांक 10 अगस्त 2023 को खरसिया पुलिस ने जप्त किया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर ने सुरजीत सिंह द्वारा आने-जाने के खर्च के लिए ₹5000 देना और ट्रक का सौदा ₹200000 में तय होना बताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी व एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरव द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, सत्यनारायण सिदार एवं साइबर सेल की विशेष भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments