Breaking

Subscribe Us

alternative info

दबंग उपसरपंच ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को किया बाधित , शिकायत दर्ज कराने महिला शिक्षक पहुँचे थाना

दबंग उपसरपंच ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को किया बाधित , शिकायत दर्ज कराने महिला शिक्षक पहुँचे थाना

घरघोडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोरडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोरठा




रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा 


वि.ख. घरघोड़ा जिला रायगढ़ छ.ग. में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन शासकीय आदेश अनुसार ध्वजारोहण पश्चात प्रातःकाल प्रभात फेरी बच्चों द्वारा शिक्षक स्टाफ सहित ग्राम पोरडा में निकाली गई। बच्चों की रैली जब ग्राम पंचायत भवन के पास से गुजर रही थी तब ग्राम के उपसरपंच समीर गिरि गोस्वामी पिता लक्ष्मी गिरि गोस्वामी द्वारा उक्त ध्वजारोहण के कार्यक्रम व प्रभात फेरी के बीच में आकर मेरे बिना कैसे झंडा फहराए कह कर कार्यक्रम को बाधित करते हुए गली गलौज करते हुए बोला कि देखो अब इन शिक्षको को सबके सामने कैसे जलिल करता हूँ। और अपना उप सरपंच पद का रौब दिखाते हुए सभी शिक्षकों को सस्पेंड कराने की धमकी देते हुए महिला शिक्षिकाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। एक शिक्षक का मोबाईल छिन लिया उसके पश्चात उक्त शिक्षक का हाथ पकड़ कर पंचायत भवन में ले जाकर धमकाने लगा l शिक्षकों को अपमानित करते देख बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चे रोने लगे प्रभात फेरी को आगे बढ़ने से रोका गया बच्चे एवं स्टाफ मायूस होकर विद्यालय वापस लौट गये। इस प्रकार स्वतंत्रता दिवस जैसे सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व को बाधित किया गया है। उसके द्वारा कहा गया कि मेरा मान सम्मान नही करेगें तो सभी शिक्षकों को बरबाद कर दूंगा कह कर धमकाता रहा फिलहाल पीड़ित शिक्षकों के साथ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ घरघोडा द्वारा घरघोडा थाना में इसकी लिखित शिकायत की गई है । 

बहरहाल पूरे मामले में देखना है शिक्षकों की पोरडा के दबंग उप सरपंच के खिलाफ की गई शिकायत पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है । 

वर्जन 

समीर गोस्वामी ने स्कूल शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया है जिसकी शिकायत थाना में दी गई है समय रहते पुलिस कार्यवाही नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा । 

मोहन चौहान
प्रभारी प्रधान पाठक

Post a Comment

0 Comments