नगर में निकली तिरंगा यात्रा , शहरवासियों ने किया स्वागत
रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा
लैलूंगा वैसे तो आजादी का जश्न पूरे देश में शान से मनाया जाता है हर धर्म जाति संप्रदाय के लोग इस जश्न में शामिल रहते हैं इसी कड़ी में लैलूंगा में इस साल 1100 का तिरंगे के साथ नगर भ्रमण का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा लैलूंगा और उत्थान सेवा समिति लैलूंगा द्वारा रखा गया था । 8 फीट चौड़े और 1100 लंबे इस तिरंगे को जब सांकृतिक भवन लैलूंगा के सामने से निकाला गया अदभुत आनद के साथ पूरे क्षेत्रवासी इस यात्रा का हिस्सा बन गए और देखते देखते 2000 से ज्यादा लोग झंडे को पकड़ने में अपनी सहभागिता दिए भारत माता की जय के उद्घोष के साथ शुरू हुई इस यात्रा में उमड़े इस जनसैलाब को देखते पूरा शहर भाव विभोर हो गया किसी ने अपने घर के सामने फूलों की वर्षा से स्वागत किया तो किसी ने घर की छत से ही सलामी दे दी
15 अगस्त के इस आयोजन में अद्भुत दृश्य के साथ लैलूंगा दिखा ।
1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा, देखने के लिए छतों पर जुटी भीड़
लैलूंगा. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लैलूंगा नगर में तिरंगा यात्रा बेहद खास रही. यहां 1100 फीट लंबे और 8 फीट चौड़े तिरंगे के साथ यह यात्रा पूरी की गई, जिसके गवाह खुद सांसद गोमती साय व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य अतिथि बने. जबकि इसे देखने के लिए घरों की छतों पर भीड़ जुटी.
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा और उत्थान सेवा समिति की ओर से तिरंगा यात्रा लैलूंगा में निकाली गई. इसकी शुरुआत सांस्कृतिक भवन से की गई थी और नगर भ्रमण कर इसका समापन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया. इसे भाजयुमो व समिति के कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने थाम रखा था. इस दौरान नगर के लोगों में यह कौतुहल का विषय बना रहा. साथ ही देशभक्ति की भावना से भी ओतप्रोत होते रहे.
शहीदों को किया समर्पित
इस विशाल यात्रा के साथ ही शहीद पंचराम भगत और शहीद सुखसाय भगत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं इस तिरंगा यात्रा को दोनों शहीदों को समर्पित किया गया.
पूरी यात्रा में मौजूद रहे अतिथि
खास बात ये भी रही कि कार्यक्रम में अतिथि रायगढ़ सांसद गोमती साय, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रवि भगत, पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया समेत बीजेपी के नेता मौजूद तो रहे. साथ ही इस पूरी यात्रा में भी उनकी उपस्थिति बनी रही और यात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक साथ चलते रहे.
सेवा के लिए आगे बढ़े हाथ
नगर के युवाओं और आम नागरिकों ने भी इस यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई. इसके साथ ही रास्तेभर जगह-जगह घरों की छतों से उन पर फूल बरसाए गए. साथ ही उन्हें पानी पिलाकर अपनी ओर से सेवा भी पेश की.
0 Comments