खरसिया : भारत संस्कृति परमपराओं जाति और पंथ में विविधता वाला देश है आदिवासी आबादी के अधिकारो को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में विशेष योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिये हर साल 9 अगस्त को विश्वआदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसे (वल्ड ट्राइबल डे) के रूप में भी जाना जाता है यह दुनिया भर में आदिवासी समुदाय बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करने का एक आदर्श अवसर है इस विशेष दिन का उद्देश्य दुनिया भर में आदिवासी आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारो की रक्षा करना है इसी उद्देश्य से *साहू समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश के पूर्व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के जिलामंत्री महेश साहू जी* द्वारा खरसिया विधान सभा में चपले मंडल के शक्ति केंद्र बसनाझर के ग्राम बसनाझर में क्षेत्रीय आदिवासियों को विश्वआदिवासी दिवस की शुभकामनाये देते हुए उनके सम्मान के लिए श्रीफल व फूल गुच्छ से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जिनमे *मंडल अधयक्ष पुरुषोत्तम पटेल जी ,महामंत्री द्वय खेम साहू जी ,अर्जुन डनसेना,मोहित राम राठिया जी,दारासिंह राठिया,घनश्याम राठिया,मनोज राठिया, प्रीतम राठिया,मुरली साहू जी, गंगे साहू ,भारत राम डनसेना,भरत पटैल, शिव कुमार यादव,नैतु चौहान,नेतराम पटैल,पुन्नम पटैल,सुरेन्द्र डनसेना,चमार डनसेना,गंगाराम पटैल,लकेश्वेर चौहान,योगेश साहू,लल्ला डानसेना,होरीलाल,लक्ष्मी चौहान,भोंकोदोलो चौहान, व भाजपा के अन्य वरिष्ठ जन व गावँ के प्रमुख वरिष्ठों की उपस्तिथि में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । यह दिवस हम सब के लिए परम सौभाग्य की बात है ।
0 Comments