रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा
Raigarh News: औद्योगिक नगरी रायगढ़ के तमनार क्षेत्र में शासकीय भवनों की छत से पानी टपक रहे हैं। तमनार विकास खंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत हिंझर के आश्रित ग्राम जरीडीह में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुद बीमार है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है, वही भवन की स्थिति खराब है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए मरम्मत का कार्य हुआ है, लेकिन भ्रष्टाचार के जबड़े में मरम्मत का कार्य फस गया है। मरम्मत के कुछ दिन बाद ही बरसात के वक्त छत से पानी टपकने लगे हैं। दीवारों पर सीपेज आने लगा है। छत से प्लास्टर गिरने लगे हैं। जिससे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी और इलाज के लिए जाने वाले ग्रामीण डरे सहमे रहते है।
छत से गिरता प्लास्टर
प्रसव केंद्र में नहीं है वॉशरूम
मिली जानकारी के अनुसार, तमनार विकासखंड के अंतिम छोर में बसे जरीडीह गांव तमनार से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने के दौरान तमनार ले जाने में काफी दिक्कत होती है। जिस वजह से बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में ही प्रसव करवाती है। लेकिन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रसव कक्षा में बाथरूम और पानी की सुविधा नहीं है। जिससे उन्हें प्रसव के बाद असुविधा का सामना करना पड़ता है। जबकि नियम आता किसी आदर्श प्रसव कक्षा में प्रसव कक्षा से लगा हुआ शौचालय होना चाहिए और उसमें 24 घंटे पानी की सुविधा होनी चाहिए। लेकिन इस सेंटर से शौचालय ही गायब है। प्रसव कक्ष के नियम कायदों को कूड़ेदान में फेंका गया है।
छत से गिरा प्लास्टर का टुकड़ा
6 माह पहले हुआ था मरम्मत कार्य
जर्जर स्थिति में आ चुके हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का मरम्मत कार्य लगभग 6 माह पहले ही हुआ है। सीजीएमएससी द्वारा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मरम्मत का कार्य करवाया गया है। लेकिन सही तरीके से छत की मरम्मत नहीं होने के कारण बरसात का पानी छत से टपक रहा है।
0 Comments