Breaking

Subscribe Us

alternative info

किसके सर पे होगा ताज कौन बनेगा सरताज जानिए लैलूँगा विधानसभा का सूरतेहाल_.....????

 


किसके सर पर सजेगा ताज कौन बनेगा विधानसभा लैलूँगा का सरताज_

दावेदारों की लंबी लिस्ट_

_महिलाओं में 4 स से हो रही दावेदारी सुनीति राठिया सब पर भारी_

36 garh news वही पुरुषों में A 2 B D J P R दावेदारी जिस पर अरुण राय व रवि भगत की दावेदारी मजबूत हो सकती है

रायगढ़: यह साल छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी वर्ष है, अभी से चुनावी बाजार गर्म होने लगे है, चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशी लगातार लोगों से रूबरू हो रहे है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2023 में फिर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं भाजपा भी इससे पीछे नहीं हट रही है

बात करें रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 लैलूंगा आदिवासी बेल्ट मे आता है, छत्तीसगढ़ बनने के बाद यहां भाजपा से स्व प्रेमसिंह सिदार रहे फिर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया जिसके बाद 2003 में भाजपा ने


सत्यानंद राठिया को टिकट दी और वह प्रचंड मतों से विजय हुए इसके बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री पद का भी दायित्व दिया। फिर 2008 में सत्यानन्द राठिया को करारी हार का सामना करना पड़ा तब जीत कांग्रेस के हृदय राम राठिया के झोली में गई और फिर वह कांग्रेस के विधायक बने। 2013 सुनितीसत्यानंद राठिया को भाजपा ने फिर मौका दिया और वह विधायक बनी जिसके बाद 2018 में भाजपा सत्यानंद राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया लेकिन वो वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार से हार गए और लैलूंगा से फिर एक बार कांग्रेसी विधायक चक्रधर सिंह सिदार बने। राठिया दंपति ने एक-एक बार चुनाव जीता तो एक बार चुनाव हारा।


भाजपा से एक दर्जन दावेदार


बात करे लैलूंगा विधानसभा की तो भाजपा से तकरीबन एक दर्जन दावेदार के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें सत्यानंद रठिया और उनकी धर्मपत्नी सुनीति राठिया पूर्व विधायक की प्रेम सिंह की पुत्री लोकेश्वरी सिदार रायगढ़ राजघराने से देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवि भगत भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार राय, वर्तमान जनपद सदस्य जागेश सिंह, सुषमा खलखो, शांता साय, स्नेहलता सिदार, सोहद्रा दुर्गेश राठिया, रोहणींबसंत राठीया, अमल साय राठिया,पनतराम भगत दावेदारी कर रहे हैं लेकिन देखने वाली बात होगी भाजपा आने वाले दिनों में किसके नाम के आगे मुहर लगाती है और विधानसभा में उसे अपना प्रबल दावेदार बनाती है।


क्या भाजपा देगी गोड़ सामाज को प्राथमिकता


लैलूंगा विधानसभा में कुल वोटरों की बात करें तो तकरीबन 2 लाख दस हजार वोटर है, तो वहीं गोड़ समाज के ही 60 हजार वोटर हैं। वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने चक्रधर सिदार को अपना प्रत्याशी बनाया और चक्रधर ने तकरीबन 85000 वोट पाकर जीत अपने खेमे में हासिल की। अब चर्चा का विषय यह बना हुआ है की क्या भाजपा भी गोड़ समाज के लोगों को प्राथमिकता देते हुए अपना किस्मत लैलूंगा विधानसभा में आजमाना चाहेगी।क्योकि भाजपा से गोंड समाज से तीन दावेदारों के नाम सामने आ रहे है जिनमे सबसे सीनियर नेता अरुण राय तो वही राज घराने से देवेंद्र प्रताप तो वहीँ युवाओ में जागेश सिदार का नाम भी शुमार में है औऱ तीनो ही मजबूती से दावेदारी कर रहे है


या फिर कंवर समाज पर भाजपा लगाएगी दांव

यूं तो लैलूंगा विधानसभा में कंवर समाज की अधिकता है लैलूंगा विधानसभा में कंवर समाज तकरीबन 36 प्रतिशत है जिस पर कंवर समाज के ही जिला पंचायत सदस्य तमनार से दो है जनपद पंचायत में भी अपना परचम लहराने में कामयाब भी हुए हैं जिनमें कंवर समाज का ही प्रतिनिधित्व है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बोलबाला था वही तमनार में इकलौता कंवर समाज से जनपद पंचायत अध्यक्ष का भाजपा से बनना निश्चित रूप से भाजपा कार्यकर्तओं की अथक मेहनत का परिणाम है

सत्यानन्द राठिया

जिले के कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते है पूर्व में संसदीय सचिव वन मंत्री खाद्य मंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ को सेवा दे चुके है संगठन की बात करे तो एक निर्विवाद नेता के रूप में जाने जाते है इनका कार्यकाल लेलूँगा विधानसभा के लिए विकास का स्वर्णिम समय था संगठन में विभिन्न पदों पर निर्विवाद कार्य कर चुके है

अरुण कुमार राय

बजरमूढा निवासी बेहद सरल सहज और मृदुभाषी ब्यक्तित्व के धनी है पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके है क्षेत्र में आदिवासी नेता के रूप में एक अच्छा पहचान है वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पद पर संगठन का कार्य कर रहे है

रवि भगत

युवाओं में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले लैलूंगा विधानसभा के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं आए दिन आंदोलन हड़ताल कर अपना एक अलग नाम बनाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पर आसीन है

जागेश सिदार

जागेश सिदार तमनार के बजरमूढा निवासी जो जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद अपनी धुंआधार जनसम्पर्क से क्षेत्र में कम समय मे एक अच्छा पहचान बनाने में कामयाब हुए है


देवेंद्र प्रताप सिंह

लेलूँगा से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित रायगढ राजघराने से देवेंद्र प्रताप सिंह बेहद शांत प्रिय सरल ब्यक्तित्व के धनी माने जाते है


सुनिती हैं अजेय योद्धा


भाजपा से विधायक रहीं सुनिती सत्यानंद राठिया भी लगातार क्षेत्र में दौरा कर रही है गांव गांव पहुंचकर लोगों से संवाद कर रूबरू हो रही है। बात करें सुनीति राठिया को तो वह अजेय योद्धा रही है 1995 से जनपद सदस्य के रूप में राजनीतिक सफर शुरू कर 2013 तक जनपद सदस्य से लेकर विधायक के पद तक की तो कभी उन्होंने हार का सामना नहीं करना पड़ा है, एवम इनके कार्यकाल में लैलूंगा विधान सभा मे विकास के कई कार्यो को मूर्त रूप दिया गया था वर्तमान में सतत जनसंपर्क करते हुए नज़र आ रहे है महिलाओं में सबसे प्रबल दावेदारी मानी जा सकती है


महिला दावेदारी में भी कई नाम सामने आ रहे है जिनमे सुषमा खलखो महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष है लोकेश्वरी सिदार जो पूर्व विधायक प्रेमसिंह सिदार की पुत्री है स्नेहलता सिदार शांता साय रोहणी बसन्त राठिया जिला पंचायत सदस्य इनके भी दावेदारी प्रमुख है


अब देखना ये होगा कि लेलूँगा विधान सभा मे भाजपा आने वाले दिनों में किस पर मुहर लगाकर प्रत्यासी बनाएगी औऱ जीत का सेहरा किसके सर होगा

Post a Comment

0 Comments