Breaking

Subscribe Us

alternative info

खबर हुआ बेअसर: रसूखदारो की कठपुतली बने जिम्मेदार चंद बोटीनुमा रिश्वत के आगे हुए नतमस्तक???....


ट्रांसपोर्ट में चलने वाली भारी वाहनों पर कार्यवाही करने से जिला प्रशासन के क्यों फूल रहे हैं हाथ और पांव?? क्या आम लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर जिम्मेदार ध्रतराष्ट्र की तरह आंखें मूंदकर निजी स्वार्थ साधने में हैं मशगूल??...



रायगढ़/ नेशनल हाईवे काशीराम चौक पर ठीक सिग्नल के बाजू में सुबह 11:00 से बेतरतीब खड़ी कोयला लोड ट्रेलर वाहन हादसों को दे रहा निमंत्रण.... इसी तरह नेशनल हाईवे काशीराम चौक के आसपास आधा दर्जन से ज्यादा भारी वाहन ए सुबह से शाम तक खड़ी रहती हैं। खरसिया हाईवे हो या कोतरा रोड़ या चांदमारी रोड लगभग सभी मार्ग में सड़क किनारे बेतरतीब भारी वाहनों से आवागमन में भी हो रही परेशानी और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है लेकिन शिकायत समाचार और सूचना देने के बावजूद जिम्मेदार कोई कार्यवाही  नहीं करते।

Post a Comment

0 Comments