Breaking

Subscribe Us

alternative info

*छ ग कलार महासभा के पदाधिकारियो द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया श्रीमती सरोज डनसेना जी का जन्मदिन*

छ ग कलार महासभा के पदाधिकारियो द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया *श्रीमती सरोज डनसेना जी* का जन्मदिन।

रायगढ़ छ ग कलार महासभा की अर्धवार्षिक बैठक हुई सम्पन्न बरगढ़ सिद्धेश्वर मंदिर में जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ महासभा अध्यक्ष श्री विजय जायसवाल जी एवं समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम चर्चा परिचर्चा से पहले श्रीमती सरोज डनसेना जी का जन्मदिन मनाया गया और साथ ही साथ सेवानिर्वित शिक्षक कलार महासभा न्याय आयोग अध्यक्ष श्री फूलचंद डनसेना को सह-सम्मान साल ,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया उनके कार्यों की प्रशंसा किया गया की उनके द्वारा शिक्षक पद की गरिमा को बनाकर पूरे मन और आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यकाल को पूरा किया और पूरे प्रदेश के मान के साथ कलार समाज की भी मान की गरिमा को बनाए रखे उसके बाद चर्चा में समाज से जुड़े कई मुद्दे पे चर्चा हुआ और इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया आज के इस बैठक में छत्तीसगढ़ कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल युवा महासचिव खिलेश डनसेना महासचिव रूपेंद्र जायसवाल कोसा अध्यक्ष डमरूधर जायसवाल उपाध्यक्ष बोधराम डनसेना संगठन मंत्री सुनील डनसेना कर्मचारी आयोग अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल एवं समस्त परिक्षेत्र जिला इकाई के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments