चंद्रपुर।। भारतीय जनता पार्टी चंद्रपुर विधानसभा के बहुचर्चित राजपरिवार एवं पूर्व विधायक रानी रत्नमाला देवी की बहुरानी व वर्तमान जिला उपाध्यक्ष भाजपा सक्ती रूपासिंहदेव भी चुनावी मैदान मे अपनी तैयारी पूरे जोर शोर से कर रही है,साथ हि साथ लोगों मे भी इनके प्रति लगाव उफान पर है।
जिसका पुरजोर समर्थन क्षेत्र के महिलाओं के द्वारा देखने को मिला जो बहुरानी के एक हुंकार पर उनका मनोबल बढ़ाते हुए नरेन्द्र मोदी जी की विशाल सभा 7 जुलाई को बहुरानी के साथ भारी संख्या मे उपस्थित रहीं।
0 Comments