हीरालाल राठिया लैलूँगा
घरघोड़ा - बरसात के महीने की सुरुवात होते ही जहरीले जीव जंतु स्वसुरक्षा कि दृश्टि से अपने लिए ठिकाने ढूंढते भटक रहें है जिसमे मुख्य रूप से बिच्छू व सांप, खजुरिया, इत्यादि आते हैँ जो कि रेंगते हुए मौत कि शक्ल मे बाहर निकल रहे है।वही लोगो के द्वारा खेती किसानी के साथ छप्पर वाले घरों का मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज घर मरम्मत के दौरान ग्राम चिर्रामुड़ा में जहरीले साँप कोबरा के काटने से 2 लोगो की मौत हो गई है । बता दे कि तमनार क्षेत्र के ग्राम चिर्रामुड़ा मृतक रविनाथ साहू पिता आत्माराम साहू 35 वर्ष चिर्रामुड़ा निवासी डेविड साहू के घर काम करने गया था काम करने के बाद वही पास में बैठा हि था कि मृतक की भाभी कुंती साहू आकर बताई की घर मे साँप घुस गया है जिसे निकालने के लिए मृतक रविनाथ साहू के साथ रामनरेश सिदार अपने भाभी के घर गए , साँप को निकालने के दौरान जहरीले साँप कोबरा ने रविनाथ व रामनरेश सिदार को काट लिया जिससे रामनरेश कि मौके पर हि मौत हो गई एवं रविनाथ को इलाज के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया था जंहा ईलाज के दौरान रविनाथ की मौत हो गई।
घरघोड़ा पुलिस सूचना रिपोर्ट पर शव पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।रामनरेश सिदार की मौत पर तमनार थाना ने मर्ग कायम पर जाँच कार्यवाही आगे जारी है।
0 Comments