एसपी ने नंबर देकर कहा कोई समस्या हो तो कॉल करें
बेमेतरा। साजा थाना अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में चली थाना का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां एसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने आपसी सदभाव के साथ ही कई योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
ग्रामीणों को हेलमेट और बच्चों को कॉपी पेन का वितरण किया गया।
एसपी भावना गुप्ता कहा कि सामाजिक सदभाव एवं आपसी भाईचारा जिले की गौरवशाली परंपरा रही हैं हमें इसे आगे भी कायम रखना है।
अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप एवं हमारे बेटी हमारा मान के तहत self-defence महिलाओं पर हो रहे अपराध रोकथाम लैंगिक शोषण से बचाव संबंधित जानकारी भी दी।
साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक किया गया समाधान हेल्प लाइन नंबर 9479 257558 देकर अपनी समस्याएं एवं शिकायत की जानकारी पुलिस को देने की सलाह दी गई एसपी ने ग्रामीणों को यातायात संबंधित नियमों एवं कानूनों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि ATM फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है राशि दुगनी कराने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलिए से सतर्क रहें जीवन की जमा पूंजी को अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा कार्यक्रम में साझा थाना प्रभारी तहसीलदार सुभाष शुक्ला साइबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा ग्राम सरपंच जेठू राम साहू पूर्व सरपंच हेमराम वर्मा उपसरपंच रुकुम लाल साहू आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों को हेलमेट बच्चों को कॉपी पेन का वितरण
ग्रामीणों को हेलमेट वितरण किया वहीं स्कूली बच्चों को छतरी काफी पेन का वितरण किया एसपी द्वारा जिले में शुरू किया अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास के योजना के तहत गुम मोबाइल मिलने पर मोबाइल मा स्वामी को वितरण किया गया योजना के दौरान थाना साजा प्रभारी विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ द्वारा प्रहरी क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन भी किया गया ग्राउंड साजा में किया जा रहा है जिसमें ग्राम बिरनपुर एवं आसपास के युवा खिलाड़ी किस से लिए थे कार्यक्रम में इन युवा खिलाड़ियों से एसपी ने चर्चा कर क्षेत्र के विकास में भागीदारी बनने की बात कही
गांव समाज को नशा मुक्त बनाने पर दिया जोर
एसडीओपी बेरला तेज प्रताप पटेल ने ग्राम वासियों को सभी प्रकार के नसों का सेवन ना करने की बात कही साथ ही परिवार गांव एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की पहल करने की बात पर जोर दिया युवाओं को नशे से दूर रहने की समझाइश दिया गया डीएसपी कमल नारायण शर्मा ने भी नियमों की जानकारी दी
0 Comments