Breaking

Subscribe Us

alternative info

2 सप्ताह पहले ₹20 किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 से ₹90 के पार हुआ......!!



बेमेतरा ।  संबलपुर-तेंदुआ

बेमेतरा जिला में लगातार तीन-चार दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन टमाटर सही सब्जियों के दाम आसमान छू रहा है महज दो दिन के अंदर टमाटर के दाम दो बनी हो गया 2 सप्ताह पहले संबलपुर बाजार में ₹20 प्रति किलो बिकने वाला टमाटर ₹90 के पार पहुंच गया है अगले कुछ सप्ताह तक टमाटर महंगे ही रह सकता है आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की एक महीना पहले टमाटर की लागत भी ना निकल पाने के कारण फेंकना पड़ लेकिन मौसम ने बदला हो रहा है तेंदुआ बाजार में कल टमाटर की 80 से ₹90 प्रति किलोग्राम बाजार में सब्जी विक्रेता द्वारा भेजा गया जबकि थोक बाजार 4000 से ₹5000 प्रति क्विंटल बिक रहा है पिछले सप्ताह के अंत में थोक बाजार में टमाटर 25 से ₹3000 प्रति मिल रहा था 2 दिनों में टमाटर के दाम दोगुनी से भी ज्यादा हो चुके हैं जानकारों का कहना है बारिश में बाजार में आवक कम कर दी है

Post a Comment

0 Comments