रिपोर्टर हीरालाल राठिया
घरघोड़ा । पहले सावन सोमवार को संस्कृति व धर्म की नगरी घरघोड़ा में नगर आसपास के शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही। जगह जगह “ॐ नमः शिवाय ” की धुन बजने लगी।लोग भक्ति उत्साह के संग शिवालयों में जाने लगे।जगह जगह घरों में लोग श्री शिव की आराधना में लोग जुटे रहें।धूप दीप पुष्पों से घर नगर शिवालय सुगंधित बयार से महकने लगे एवं हर हर महादेव के जयकारे मंदिरों में एवं पावन स्थलों की ओर जाते भक्तों की मंडली के मध्य गूंजने लगे।
मंदिरों घरों में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर श्री शिव से प्रार्थना की।बाजार के दुकानों में भीड़ एवं रौनक आ गई है , जो रक्षाबंधन तक चलेगी।
0 Comments