गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार ग्रामीणों की सुविधा के लिए राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु पंचायत स्तर पर राजस्व शिविरों का अयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही द्वारा गांवों में मुनादी कराकर राजस्व से संबंधित आवेदन फौती, नामांतरण, बंटवारा, नक्शा बटांकन तथा ऐसे समस्त कार्यों का निराकरण के लिए 10 से 24 जुलाई तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी ने शिविर दिनांक को संबंधित नोडल अधिकारी, पटवारी, कोटवार एवं सचिव को शिविर स्थल में सुबह 10 बजे से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। शिविरों के लिए निर्धारित तिथियों के अनुसार 10 जुलाई को पीपरडोल, सेमरदर्री, बरगंवा, रटगा एवं अमेराटिकरा में शिविर आयोजित किया गया है।
11 जुलाई को बरौर, उषाढ़, तेंदुमूंडा, मरवाही एवं चिचगोहना में, 12 जुलाई को करहनी, पंडरी, खुरपा, लरकेनी एवं धनपुर में, 13 जुलाई को गुल्लीडांड, बंसीताल, साल्हेेकोटा, सचराटोला एवं भर्रीडांड में, 14 जुलाई को गुम्माटोला, बेलडिरिया, कछार, परासी, मनोरा में, 17 जुलाई को सिवनी, करसिवा, धोबहर, लटकोनीखुर्द एवं पोड़ी में, 18 जुलाई को अण्डी, पथर्री, चचेडी, मगुरदा एवं नाका में, 19 जुलाई को निमधा, दरमोहली, गुदुमदेवरी, चमेरी एवं बगरार में शिविर आयोजित किया गया है। इसी तरह 20 जुलाई को कटरा, लोहारी, मालाडांड, धरहर एवं मसूरीखार में, 21 जुलाई को मझगंवा, टिकठी, कुम्हारी, बदरोड़ी एवं बगड़ी में, 22 जुलाई को नरौर, धनौरा, चनाडोंगरी, नगवाही एवं बघारी में और 24 जुलाई को मडवाही, करगीकला, सिलपहरी, डोंगरिया एवं महोरा में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है।
0 Comments