Raigarh news: लैलूंगा थाना क्षेत्र में इन दिनों रथ यात्रा की आड़ में धडल्ले से चल रहा खुड़खुड़िया जुआ।
हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़:- इन दिनों भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का आयोजन लगभग जिले के सभी नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि लैलूंगा थाना क्षेत्र में इन दिनों रथ यात्रा मेले की आड़ में लगभग सभी ग्रामों में रथ यात्रा आयोजन के दौरान खुड़खुड़िया खेलवाया जा रहा। आज लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बैगिन झरिया में खुलेआम खुड़खुड़िया जुआ जानकर खेलवाया गया है। जुआरी बकायदा गैस की हाइलोजन रोशनी में अंधेरा होने के बाद भी देर रात तक लाखो का खूड़खुड़िया युवा का दौर चलता है जिसने मेला देखने आए लोग अपनी गाढ़ी कमाई को इन जुआरियों के पास लूटा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे रथ यात्रा के दौरान जुए का एक- दो फड़ नहीं बल्कि तीन से चार खूड़खुड़िया पट्टी बिछाई जा रही है जिसमे मेला देखने आए लोग जुए पर देर रात तक दांव लगा रहे।।
0 Comments