रायगढ़।।बताया जा रहा है कि एलीफैंट ट्रैकिंग क दौरान विभागीय अमले की नजर भालू के शव पर पड़ी। वहीं, इस मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही करते हुए आगे की जांच में जुट गई है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की सुबह छाल रेंज के महराजगंज इलाके के जंगल में एलीफैंट टेकर ने इस भालू का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। विभागीय अधिकारी ने बताया कि महराजगंज क्षेत्र के कम्पार्टमेंट नम्बर आरएफ 544 में एक वृद्ध भालू का शव मिला है। उन्होंने बताया कि उसके सभी अंग सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि भालू की उम्र काफी अधिक है। प्रथम दृष्टया इस भालू की मोत स्वाभाविक या प्राकृतिक कारणों से होना प्रतीत हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि इत्तेफाक से इस वृद्ध भालू की मौत के कुछ समय बाद ही विभाग को इसकी जानकारी प्राप्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य सभी पहलुओं की सूक्ष्म जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण प्राकृतिक लग रहा है। शत के सभी अंग सुरक्षित हें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।
0 Comments