Breaking

Subscribe Us

alternative info

विधानसभा निर्वाचन सर्वे व LIB रिपोर्ट से भयभीत हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार.....!!!

 




चंद्रपुर_छत्तीसगढ़।। छत्तीसगढ़ मे जँहा एक तरफ चुनावी आगाज की सुरुवात हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर सभी विधायकों का अलग- अलग माध्यम से रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है।

 जिसमे विधायक रामकुमार नकारात्मक छवि मे दिख रहे हैँ एक तरफ विधायक की LIB रिपोर्ट मे नकारात्मकता,तो वहीं दूसरी ओर राजधानी से ,समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीम के द्वारा लगभग 150 बूथों की सर्वे पश्चात खबर प्रकाशन कर जनता की आवाज़ को जनता तक पहुंचाया गया।

एवम् छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र के सर्वे में भी चंद्रपुर में कांग्रेस की प्रत्यासी बदलने की सर्वे सूची अनेकों इलेक्ट्रानिक मीडिया, समाचार में चली,,,

मुआवजा पीड़ितों के आधार पर विधायक के अगस्त 2022 का सर्वे रिपोर्ट 
जिसका असर दिनांक 31/05/2023 को ग्राम सिंघितराई के मंडी प्रांगण मे विधायक द्वारा एक सभा को सम्बोधित करते उसकी झुंझलाहट देखने व सुनने को मिली, 

जिससे यह स्पष्ट होता है की रामकुमार को टिकट कटने व टिकट मिल जाने की स्थिति मे हारने का डर सता रही है।

Post a Comment

0 Comments