रायगढ़/ अब आपके शहर रायगढ़ में ही कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लाया है कई ऑफर और बहुत ही अच्छा स्वादिष्ट खाना हम जिसकी बात कर रहे हैं वह है गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट जोकि स्टेशन और हंडी चौक के बीच दुर्गा ऑटो पार्ट्स के बीच में स्थित है जहां आपको खाने की टेस्ट के साथ अभी कई ऑफर भी मिल रहा है जैसे कि अब किसी के बर्थडे मनाने के लिए कहीं बाहर होटल रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं आपके रायगढ़ सिटी में बहुत अच्छा रेस्टोरेंट खुल चुका है जिसमें आपको ₹ 600 में डेकोरेशन हॉल प्लस केक अवेलेबल कराया जाएगा और साथ ही साथ कई ऑफर आपको मिलेगा और साथ ही घर जैसा व्यवहार भी गोल्डन टेस्ट के ओनर का कहेना है की एक बार आप सभी रायगढ़ वासी और बाहर से भी आए हमारे गेस्ट जरूर सेवा का मौका दे और साथ ही साथ गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट के खाने का आनंद उठाए यहां की खास बात ये भी है कि आप ऑनलाइन भी घर बैठे swiggy zomato से ऑर्डर कर सकते है साथ ही साथ आप सभी ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं अभी वर्तमान में आपको बिरयानी के साथ कोल्ड्रिंक फ्री और वेज नॉन वेज की नई वैरायटी जिसमे नान फ्री का ऑफर मिल रहा ऐसे कई प्रकार की ऑफर गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट द्वारा अपने सभी ग्राहकों को अवेलेबल करा रहे है साथ ही साथ ग्राहकों की पसंद का भी खयाल पूरा रखा जा रहा है आप कॉल के माध्यम से भी इस नंबर से 9193688000 हॉल बुक करा सकते है .........
0 Comments