प्रमोद कुमार सोनवानी कि रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम पंचायत टंगियामार मे महिला हिंसा रोको अभियान ग्राम स्वास्थ्य समिति के तहत चलित थाना महिला अधिकारिता की ओर से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम दिवस के क्रम में मंगलवार को आयोजित चलित थाना पेंड्रा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन में विशेष महिला सुरक्षा के विषय मे चर्चाएँ किये और कहाँ की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के कारण महिलाओं में हिंसा के प्रति जागरुकता बड़ी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जो हिंसा की घटनाएं घटित होती हैं उनकी रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयास करती है।
कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जब महिला हिंसा और उत्पीडऩ की खबरें सुनने को मिलती है तो मन विचलित हो जाता है। समाज को अब बड़प्पन दिखाने की जरूरत है। महिला उत्पीडऩ रोकने के लिए आज भी सरकार को अभियान चलाने की जरूरत पड़ती है। जबकि आवश्यकता इस बात की है कि हर व्यक्ति अपनी मानसिकता में बदलाव लेकर आए। ग्राम टंगियामार में लगाया चलित थाना, सुनी ग्रामीणों की समस्या जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाटेगावकर एवं थाना प्रभारी पेंड्रा धर्मनारायण तिवारी के द्वारा ग्राम सरपंच, सचिव ,महिला शक्ति समूह एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत ग्राम टंगियामार में चलित थाना का आयोजन कर नशे से होने वाले कुप्रभाव के विषय में जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, यातायात नियम, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, जीवन में शिक्षा एवं खेलों के महत्व के बारे में बताया गया।
0 Comments