Breaking

Subscribe Us

alternative info

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित .........!!!!

संवाददाता: प्रमोद कुमार सोनवानी 

गौरेला पेंड्रा मरवाही ।। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गुरुकुल खेल परिसर जिमनास्टिक हाल गौरेला में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक डॉक्टर के के ध्रुव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन मन के लिए योग जरूरी है। योग के फायदे के बारे में हम सभी जानते हैं, हम सब एक हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते और जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने कहा कि योग से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और स्वस्थ रहें। 

कार्यक्रम में योग मास्टर स्वप्निल पवार एवं पवन कश्यप ने मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए योग से स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न कलाओं-आसनों का योगाभ्यास अभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम एवम ध्यान का प्रदर्शन किया गया। इसका आयोजन जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ किया गया। 

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पेंड्रा आशा बबलू मरावी, सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा गजमती भानु , अपर कलेक्टर बी सी एक्का, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) आर के खूंटे, सहायक संचालक समाज कल्याण जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments