रायगढ़ ।। जिले के थाना तमनार में स्थानीय युवती ने आरोपी चंद्रपाल सिदार (उम्र 21 साल) थाना तमनार के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी चंद्रपाल सिदार उसका परिचित है जो उससे प्रेम प्रसंग बनाकर शादी करने को कहता था। तथा पिछले एक साल से युवती चंद्रपाल को परिवार की मर्जी से शादी करूंगी कहकर दूरी बना.रही थी पर चंद्रपाल उसे शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर बहला – फुसलाकर उसे घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया है । अब चंद्रपाल शादी करने से इंकार कर रहा है ।
युवती के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। एवं कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज, सहायक उप निरीक्षक हेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, आरक्षक पुरषोत्तम सिदार और इलियास केरकेट्टा की अहम भूमिका रही है ।
0 Comments