सेंड्रिपाली, करतला,कोरबा।। जिले के भैसमा विद्युत जोन व उनके पदस्थ कनिष्ठ अभियंता वर्षो से अपनी लापरवाही के लिए चर्चे मे रहे हैँ।परन्तु प्रशासन के उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधि इनको पाले हुए है , इसलिए तो ये क्षेत्र मे बेखौफ़ होकर लोगों को जान जीवन से खेलने थोड़ी भी संकोच नही करते ।
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार विगत वर्ष विद्युत विस्तार वितरण केंद्र कोरबा व विद्युत वितरण केन्द्र भैसमा को ग्राम सेंद्रीपाली के सरपंच व ग्रामीणों द्वारा बार -बार लिखित शिकायत किया गया था कि 11 के व्ही की विद्युत तार जो बस्ती से प्रत्येक घरों के छत से गुजरते हुए ट्रांसफार्मर तक गई है जो की अत्यधिक जर्जर हो चुकी है एवं पूर्व मे अप्रिय घटना घट चुकी है और आज 35 वर्षो से इसका कोई मरम्मत नही किया गया है एवं भविष्य मे वृहद घटना कारित होने कि सूचना शिकायत करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया गया था ।
किन्तु उसके बावजूद भी अब तक कोई मरम्मत कार्य नही किया गया और न हि खम्बों को अन्यत्र स्थापित किया गया जिसकी कीमत लोग जान गँवा कर चुका रहे हैँ।सम्पूर्ण मामला करतला थाना क्षेत्र का है जहाँ आख़िरकार मरम्मत के अभाव मे विगत रात्रि 11 के व्ही का संदेहात्मक तार टूट हि गया और आज सुबह जब ताराचंद्र प्रतिदिन कि भांति फुल तोड़ने गया और जैसे हि मोटर साइकल खड़ी करता टूटे हुए तार कि चपेट मे आकर भारी करंट कि वजह से जलकर खाक हो गया।
देखिए
0 Comments