बेमेतरा। 2 जून 2023 शासन के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का 100% ईकेवाईसी की कार्यवाही 30 जून 2023 तक पूर्ण कराए जाना अनिवार्य है एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु सभी राशन कार्ड हितग्राहियों की आधार की जानकारी प्रमाणितकृत होना आवश्यक है राशन कार्ड में हितग्राहियों की आधार की जानकारी गलत दर्ज होने अथवा आधार की जानकारी प्रमाणिकृत नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है अतः विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ईकेवाईसी के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है अतः जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के प्रदाय किए गए ई पार्क्स उपकरण ईकेवाईसी की सुविधा उपलब्ध हैं जो कि पूर्णता निशुल्क हैं e-kyc की कार्यवाही हेतु राशन कार्ड धारी के मुखिया एवं राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने अपने आधार कार्ड के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं जिले में 2 लाख 57 हजार 744 राशन कार्ड प्रचलित है जिसमें 9 लाख 19 हजार 324 सदस्य है जिसमें से 34 हजार 979 सदस्यों का e-kyc पूर्ण कर लिया गया है जिले के राशन कार्ड अहिरवार से अपील किया गया है कि 30 जून 2023 के पूर्व अपने एवं राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ईकेवाईसी निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ईपास से उपकरण में शीघ्र दर्ज करवाएं जिसमें एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का समुचित लाभ हितग्राहियों तक पहुंच सके
0 Comments