Breaking

Subscribe Us

alternative info

युवा जनप्रतिनिधियों ने दिखाया दमखम__तभी हुआ गुणवत्तापूर्ण सडक निर्माण....!!!!

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तरफ सड़क का हाल बेहाल है तो वही नवीन सड़क निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की जाती है जिसका ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कर स्वीकृत राशि का बंदरबांट किया जा रहा है जी हाँ बता दें रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में पालीघाट से अमलीडोढा पहुंच मार्ग में स्वीकृत सड़क निर्माण डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जहां ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है सड़क पर एक पतली सी चादर चढ़ाकर डामरीकरण की जा रही है सड़क पर ना तो रोलर चलाया गया है और ना ही पानी छिड़काव किया गया है बावजूद इसके आला अधिकारी न जांच करते हैं और ना ही उक्त ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है ऐसे में जिले में सड़क की व्यवस्था दुरुस्त कैसे होगी यह भगवान भरोसे है जहां हजारो हैवी वाहनों का आना जाना हो वहां इस प्रकार की गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण करना कितना टिकाऊ होगा यह समझ से परे है


कृष्णा राठिया सरपंच ग्राम पंचायत जोबरो


सड़क निर्माण के दौरान जब जनप्रतिधि कार्यो पर सवाल उठाते है तो ठेकेदार का कर्मचारी बत्तमीजी के साथ कहता है कि काम बंद कर दो फिर अगले सीजन में हम काम करेंगे


वही आला अधिकारियों को फोन रिसीव करने का भी फुर्सत नही है मलाई खाने के चक्कर मे या फिर या फिर गहरी नींद में सोए अधिकारीयो को जनता की कोई फ़िक्र नही


युवा जनप्रतिनिधियों ने दिखाया दमखम


युवा जोश और युवा सोच का परिचय दे रहें स्थानीय युवा जनप्रतिनिधि कृष्णा राठिया सरपंच ग्राम पंचायत जोबरो, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश राठिया, जनपद सदस्य जय कुमार किसान, जिला उपाध्यक्ष जनजाति गौरव युवा समाज नरेश राठिया, श्याम परजा युवा मोर्चा ने  पालीघाट से अमलीडोढा में हो रहें रोड के काम में अनियमितता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को शिकायत की और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जांच में आना पड़ा और हो रहें अनियमितता काम का जांच कर पुनः अच्छे ढंग से काम करना पड़ा, रोड को उखाड़ कर फिर से उन्हें काम करने में इन युवा जनप्रतिनिधि के प्रयास से कार्य में सुधार देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments