रायगढ़।।रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बदन बस CG 13 AB 7596 का घरघोड़ा दर्री डिपा रेलवे पुल पर बड़ा हादसा होने का खबर निकल कर सामने आया है
जिसमे 2 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है और लगभग 25 से 30 की संख्या मे लोग घायल हुए है, फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया जा गया है , और स्वास्थ्य विभाग सक्रियता के साथ घायलों के त्वरित उपचार में लगी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या बढ़ सकती है । बहरहाल दो गभीर सुनीता राठिया , नरेश राठिया को KGH रायगढ़ भेजा गया है।
बस में सवार लोगो के बताए अनुसार बस चालक ड्राइव करते हुए मोबाइल चला रहा था और जैसे है बस पुलिया से टकराई ड्राइवर स्टेरिंग जाम हो गया कहकर भाग गया है । इस तरह की बड़ी दुर्घटना घटना इसी 1 महीने के भीतर 2 बार घटित हो चुकी है ।
0 Comments