तमनार विकास खंड के ग्राम पंचायत औराईमुड़ा में 9 शासकीय बोरवेल एवं 10 प्राइवेट बोरवेल लगा हुआ है साथ हि गांव की आबादी 1300 करीब है जिनके लिए 100 kv का एक ही ट्रांसफार्मर लगा है।
जो हर तीन से चार महीने में लगातार फेल हो रहा है एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण तीनो फेज कि सुप्लाई न होने के वजह से लोगो को पीने के पानी के लिए दिक्कत हो रही है। लोगो को मजबूरी में पीने के लिए कुंआ तालाब का पानी उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे लोगो मे संक्रमण का खतरा बना हुआ है ।
ग्राम पंचायत के लिए विगत वर्षों से ट्रांसफार्मर कि स्वीकृति हो चुका है एवं सबंधित विद्युत लाइन एव खंभा विस्तार भी हो चुका है परन्तु विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लगाया गया है।
जिसके कारण ग्रामवासियों व राहगीरों को नहाने,और पानी पीने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
विद्युत सम्बन्धी परेशानियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है , ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से प्रशासन ग्राम पंचायत के मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी कर रहे हैं समय रहते समस्याओं को सुलझाएं अन्यथा आने वाले समय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
0 Comments