प्रमोद कुमार सोनवानी कि रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य में जिला स्तरीय 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आज सम्पन्न हुआ।
फिजीकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में आयोजित समापन समारोह में डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा एवं जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड ने शिविर में पंजीकृत सभी 155 खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हे प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट वितरित किए।
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 4 जून से 14 जून तक विकासखंड स्तर से जिला स्तर पर विभिन्न खेल मैदानों में किया गया। शिविर के माध्यम से खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो और एथलेटिक्स के प्रशिक्षण दिए गए।
0 Comments