Breaking

Subscribe Us

alternative info

आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार राजकुमार पांडेय के खिलाफ जिला SP से शिकायत.. आवेदनकर्ता ने खोला है पांडेय बंधु का कच्चा चिट्ठा, आप भी पढ़ें..

पसान के भाजपा समर्थित जनपद सदस्य प्रत्याशी प्रकाश चंद्र जाखड़ ने प्रतिद्वंदी राजकुमार पांडे के खिलाफ लगाए गंभीर आरोपपुलिस अधीक्षक कोरबा सहित थाना प्रभारी पसान  को की शिकायत, कहा- अप्रिय घटना को दे सकता है अंजाम राजकुमार पांडे

कोरबा/कोरबा जिले के पसान जनपद क्षेत्र के भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश चन्द जाखड़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राजकुमार पांडे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कोरबा  विभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा एवं थाना प्रभारी प्रसान को गंभीर शिकायतें की है। भाजपा नेता प्रकाश चंद्र जाखड़ के अनुसार वे  क्षेत्र क्र. 1 से पसान जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य का प्रत्याशी हैं और राजकुमार पाण्डेय भी पसान सामान्य क्षेत्र क्र. 01 से जनपद सदस्य का प्रत्याशी है किन्तु राजकुमार पाण्डेय  तथा उसका भाई हिमांशु पाण्डेय जो  आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है इनके खिलाफ माननीय कटघोरा न्यायालय एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में अनेको मामले लंबित है इनकी पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है चुनाव में किसी भी अप्रिय राजकुमार पाण्डेय किसीभी अप्रिय घटना को चुनाव के दौरान अंजाम दे सकता हैं। प्रकाश चंद्र जाखड़ ने लिखित शिकायत की है कि राजकुमार पांडे पुलिस थाना पसान का उक्त घटना को लेकर थाने का घेराव किया था एवं पुलिस वालो से मारपीट भी किया था जिसमें थाना प्रभारी लक्ष्मण खुटे को पुलिस लाईन कोरबा अटैच करना पड़ गया था, जबकि राजकुमार के विरूद्ध स्पेशल कोर्ट कोरबा में एक्ट्रोसिटी का मामला भी चल रहा है जिसका अपराध क्र. 179/22 अपराध धारा 294,506,452,34,3 (2) (वी) के, 3(1) डी, 3 (1) डी एच एक्ट्रोसिटी एक्ट के अन्तर्गत लंबित है एवं अपराध क्र. 54/22 धारा 294,186,323,353, आई.पी.सी. 3 (1) (द) (घ), 3 (2) क एक्ट्रोसिटी एक्ट के अन्तर्गत लंबित है। वह माननीय उच्चतम न्यायालय से जमानत पर बाहर है।

Post a Comment

0 Comments