⚡ *गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी सहित कई बड़ी पार्टियों से हो रहा गठबंधन*
⚡ *इस चुनाव को हल्के में न ले कांग्रेस - भाजपा*
*रायगढ़*। रायगढ़ नगर निगम चुनाव और दिलचस्प होता जा रहा है, जहाँ बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा अपने जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं, वहीं इस बार पूरे ताकत से एक तीसरा मोर्चा आशीर्वाद पैनल चुनावी मैदान में उतर चुका है और सच में ये लग रहा है कि इस बार चुनाव बिल्कुल त्रिकोणीय होने जा रहा है। इसका बड़ा कारण एक तो ये है कि गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी, हमर राज पार्टी, सर्व आदिवासी समाज सहित कई बड़ी पार्टियां आज आशीर्वाद पैनल के साथ गठबंधन कर रही है और ये भी है कि तीसरा फ्रंट आशीर्वाद पैनल के महापौर प्रत्याशी पहले ही फाइनल हो चुके हैं और उनका चुनाव प्रचार होडिंग्स और अन्य माध्यमों से चालू भी हो चुका है। आज आशीर्वाद पैनल अपना घोषणा पत्र रायगढ़ की जनता के समक्ष रख रहा है और उनको सोच-समझकर नगर सरकार चुनने का आह्वान कर रहा है।
तीसरा मोर्चा आशीर्वाद पैनल के महापौर प्रत्याशी इंजीनियर सिरिल कुमार ने बताया कि हमारा पूरा मॉडल रेवेन्यू जेनरेशन सिस्टम पर काम करेगा, ताकि निगम सरकार को फंड की दिक्कत न हो। उन्होंने अपना पूरा घोषणा पत्र जनता के सामने रखा, जो इस प्रकार है -
1) *वार्ड समस्या निवारण केंद्र एवं टोल फ्री नंबर* - हर वार्ड में हमारे परिवारों की सुविधा और हर समस्या के निवारण के लिए वार्ड समस्या निवारण केंद्र खोला जाएगा एवं टोल फ्री नंबर जारी की जाएगी, ताकि हमारे वार्डवासी वहाँ जाकर अपनी समस्याओं को बता पाएंगे और घर पहुँच सुविधा जैसे उनका समाधान उनको मिल पायेगा।
2) *रायगढ़ होगा स्वच्छ, सुंदर - बनेगा फूलों का शहर* - रायगढ़ शहर आज धूलमिट्टी, गन्दगी, मच्छर और अव्यवस्था की मार झेल रहा है। अगर हमारा महापौर जीतकर आता है तो हम रायगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और फूलों का शहर बना देंगे, कहीं कोई गंदगी नहीं होगी। साफ-सुथरा शहर बनेगा और सच में फूलों का शहर होगा।
3) *माता-बहनों के लिए कैप्सूल टॉयलेट की सुविधा* - आज रायगढ़ शहर में खासकर बाजार और मुख्य व्यवसायिक जगहों पर हमारी माता-बहनों को शौचालय की कॉफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूरे शहर में उनकी सुविधा के लिए कैप्सूल टॉयलेट की सुविधा-व्यवस्था की जाएगी।
4) *शहर भिखारी और आवारा मवेशियों से मुक्त होगा* - हमारे अपने ही हैं जो आज भीख मांग कर जीविका चला रहे हैं, उनको सम्मान की जिंदगी देने की सुविधा की जाएगी और साथ में शहर हो आवारा मवेशियों के मुक्त किया जाएगा, उचित तरीके से उनकी व्यवस्था की जाएगी।
5) *कैरियर सपोर्ट एंड स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर एवं मेड इन रायगढ़ सामानों को बढ़ावा* - हमारे रायगढ़ के युवाओं और यहाँ के लोगों में गजब का टैलेंट है, जिसका सही तरीके से उपयोग नहीं हो पा रहा है। हमारे द्वारा उनके प्रतिभा को संवारा जाएगा और उनको सेल्फ-मेड चीजों को बनाने के सुविधा दी जाएगी और रायगढ़ की जनता से अपील की जाएगी कि मेड इन रायगढ़ सामानों को खरीदने के लिए आगे आए, जबकि वो बेहतर और सस्ते होंगे।
6) *रायगढ़ बनेगा फ्री वाईफाई जोन* - रायगढ़ शहर को फ्री वाईफाई जोन बनाया जाएगा, ताकि इस महंगाई के दौर में हमारे शहरवासियों को इंटरनेट के रिचार्ज और मंहगे प्लान से छुटकारा मिल सके, ताकि वो इंटरनेट के माध्यम से कॉफी कुछ सिख सकें और अपने टैलेंट के माध्यम से पूरे दुनिया में अपना लोहा मनवा सके।
7) *जलकर और मलकर से मिलेगी मुक्ति* - आज वैसे भी महंगाई अपने चरम पर है, साथ ही रोजगार पाने और अपनी जीविका चलाने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं। अगर हमारा नगर निगम उनको जलकर और मलकर से फ्री कर पाए तो उनको बहुत ही ज्यादा आर्थिक लाभ मिल पायेगा और जिंदगी थोड़ी आसान होगी।
8) *सुरक्षा - पूरा शहर सीसीटीवी से लेश होगा और वार्डों में गार्ड/मार्शल की नियुक्ति होगी* - आज रायगढ़ शहर में आये दिन चोरी, मर्डर, खून-खराबा हो रहा है, जिसको कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो रहा है। अगर हमारा मेयर होगा तो पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, हमारा खुद का कंट्रोल रूम होगा, जो पुलिस प्रशासन से को-ऑर्डिनेट करके शहर को क्राइम फ्री करने में हेल्प करेगा, साथ ही हर वार्ड में खासकर रात में गार्ड/मार्शल नियुक्त किये जायेंगे, जो रातभर पूरे वार्ड में घूम-घूमकर पहरा देंगे, ताकि हमारा परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें।
9) *पिक एंड ड्रॉप सुविधा - शहर ट्रैफिक जाम के जंजाल से मुक्त होगा* - आज हमारा रायगढ़ शहर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से कॉफी जूझ रहा है, जो दिन-ब-दिन विकराल रूप लेते जा रहा है, उसके समाधान के लिए हमारा नगर सरकार पिक एंड ड्रॉप सुविधा लाएगी। शहर के मेन एंट्री में ये सुविधा होगी, ताकि लोग आपने वाहनों को शहर से बाहर ही रख पाएंगे और उनको शहर में शॉपिंग करने या अपने कामों को निपटाने के लिए हमारा पिक एंड ड्रॉप सिस्टम सुविधा देगा और हम ट्रैफिक की समस्या से कॉफी हद तक मुक्ति पा सकेंगे।
10) *निगम भ्रष्टाचार मुक्त होगा - ट्रांसपेरेंट सिस्टम लागू होगा* - सबको पता है कि आज रायगढ़ नगर निगम भ्रष्टाचार के कारनामों से भरा हुआ है। टॉयलेट घोटाला, डस्टबीन खरीदी घोटाला, अमृत मिशन योजना घोटाला, सड़क-नाली निर्माण में भ्रष्टाचार, सफाई ठेका और राशन वितरण में भ्रष्टाचार, कमीशन-खोरी जैसे अनेकों मामलों में निगम सरकार को घेरा जा चुका है या उनपर आरोप लग चुके हैं। हमारी सरकार बनी तो पूरा सिस्टम ट्रांसपेरेंट होगा और भ्रष्टाचार मुक्त निगम बनेगा।
11) *बच्चों के सुरक्षा हेतु योजना - डिप्रेशन से छुटकारा और हैपिनेस इंडेक्स पर काम* - आज आये दिन हमारे बच्चे या तो सड़क दुर्घटना से मर रहे हैं या पिकनिक में जाने, नदी-तालाबों में नहाने के बहाने मर रहे हैं, उनके जीवन को बचाने संबंधित कोई योजना नहीं है। साथ ही जॉब न मिलने या उचित मार्गदर्शन के आभाव के कारण या तो वे नशापान कर रहे हैं या डिप्रेशन में जा रहे है, यहाँ तक नौबत आ जाती है कि उनको सुसाइड करना ही समाधान लगता है। हमारी सरकार इन समस्याओं को पूरी संकल्पित होकर निपटने को तैयार है और रायगढ़ की जनता को विश्वास दिलाती है कि हमारे बच्चे अब सुरक्षित हाथों में होंगे।
12) *सफाईकर्मियों को परमानेंट किया जाएगा - शहर को प्लास्टिक और कचड़ा फ्री किया जाएगा* - कूड़ा-कचड़ा और गंदगी, प्लास्टिक, रैपर इन सब समस्याओं से शहर मुक्त होगा और इसके लिए हमारे सफाईकर्मी भाई-बहनों को परमानेंट किया जाएगा। कचड़ा निप्टारण की वैज्ञानिक व्यवस्था की जाएगी और इस व्यवस्था में बहुत सारे रोजगार उत्पन्न होंगे और वो भी परमानेंट।
13) *बाहर से आने वालों भाई-बहनों की सुरक्षा और ठहरने के लिए आवासीय सुविधा* - हम सब के परिवारों से कुछ सगे-संबंधी, भाई-बहन, बच्चे कहीं न कहीं बाहर रहते हैं, वो या तो पढ़ाई करते होंगे या नौकरी या कोई भी काम। कई बार जब वो बाहर से आते हैं, खासकर रात में तो उन्हें कॉफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके सुरक्षा और सुविधा के लिए हम आवासीय व्यवस्था करेंगे, ताकि किसी प्रकार का दिक्कत न हो।
इतने कम समय में आशीर्वाद पैनल के द्वारा सच में ये जनता हित के लिए घोषणा पत्र है। अब देखना ये है कि रायगढ़ की जनता कितना इस पैनल और इनके महापौर प्रत्याशी पर भरोसा कर पाते हैं। पर जो भी हो इस बार निगम चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है।
0 Comments