Breaking

Subscribe Us

alternative info

आने वाले सालों में देश का पहला ऊर्जा उत्पादन वाला प्लांट बन जाएगा एनटीपीसी लारा

रायगढ़ पुसौर अभी 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है,1600 मेगावाट के इकाई निर्माणाधीन है जो समयावधि में चालू हो जाएगी तथा जिस तरह से सरकार ने एनटीपीसी लारा के लिए संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं तो आने वाले सालों में एनटीपीसी लारा देश का पहला ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी प्लांट बन जाएगा। आपको बता दें कि उक्त बातें आज एनटीपीसी लारा के कार्यपालक निर्देशक अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनटीपीसी लारा सामाजिक हितों के कार्यों में अपनी सहभागिता दे रही है। अपने क्षेत्र के प्रभावित 9 गांव के लोगों का सहयोग उन्हें बराबर मिल रहा है तथा प्रबंधन इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का कार्य कर रही है। एनटीपीसी में जॉब करने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे गेट परीक्षा में शामिल हो और अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे तो एनटीपीसी में सीधे जॉब में लग जाएंगे। एनटीपीसी को इंजीनियरों की बहुत ही जरूरत है इस लिए गेट की तैयारी करें। आगे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। राजस्थान में इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है।उड़ीसा और महाराष्ट्र में विचाराधीन है जो धीरे धीरे प्रारंभ हो जाएगा। परमाणु ऊर्जा से प्रदूषण नहीं होता है तथा टेक्नालॉजी भी बहुत अच्छी है जिससे कोई खतरा नहीं होगा।


Post a Comment

0 Comments