शनिवार 21/12/2024,रायगढ़ स्थित रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मसी में डी. फार्मेसी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नये प्रवेशित डी. फार्म प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का फ्रेशर नवअध्याय 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
समारोह में रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शक्लि अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व श्री शक्ति अग्रवाल जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कालेज के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान सर द्वारा दिए अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का संस्था की तरफ से शुभ प्रभात संदेश के साथ उनके भविष्य की कामनाएँ की व आज के दौर में फार्मासिस्ट की महत्व व उनके भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दिये l
कार्यक्रम के इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग गीत , संगीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का परिचय स्वागत किया गया तथा हमेशा आपसी सहयोग तालमेल व भाईचारे बनाये रखने की शपथ ली।
विद्यार्थियों ने क्विज , एक्टीविटी के माध्यम से मि फ्रेशर लिनेश ,मिस फ्रेशर अंजली कोशले , मिस्टर किंग रविन्द्र मिस क्वीन मुस्कान सा को चयनित किया l
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राध्यापक डॉ. हरीश गुप्ता सर ने सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ फ्रेशर नवअध्याय समारोह का समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डी. फार्मसी द्वितीय वर्ष के समस्त विद्यार्थियों के साथ-साथ संस्था के सहायक प्रध्यापक जय कुमार चंद्रा , के. एम. नंदिनी, डॉ. ईश्वरी चौधरी, चितरंजन नायक, आकाश गुप्ता , आभा रानी, विशाल राज भारती, कीर्ति राउत, प्रीति सिंह, धिरेन्द्र कुमार, भावेश यादव, मनीषा पण्डा, अजय बेहरा, प्रवीण भोई, तृप्ति गुप्ता, दिनेश यादव संतोष प्रधान का सहयोग रहा।
0 Comments