Breaking

Subscribe Us

alternative info

हुनर ही विनर, असफलता से न हों निराश: महावीर अग्रवाल




कोरियोग्राफरों का एकदिवसीय वर्कशॉप संपन्न, मुंबई के इतिश्री ने सिखाई डांस की बारीकियां

रायगढ़। शहर के ग्रैंड मॉल में रविवार को कोरियोग्राफरों का एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें शहर सहित आसपास के नामी कोरियोग्राफरों व नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल थे। उन्होंने अपने संबोधन में आयोजन की तारीफ करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि 'हुनर ही विनर है।Ó उन्होंने मुंबई से आए मशहूर कोरियोग्राफर इतिश्री का रायगढ़ की सांस्कृतिक धरा में स्वागत व अभिनंदन किया। 
कोरियोग्राफर आशु यादव एवं टीम द्वारा आयोजित वर्कशॉप में डांस कला की बारीकी सिखाने मुम्बई की मशहूर नृत्य विशेषज्ञ (कोरियोग्राफर ) इतिश्री का आगमन हुआ था। इस कार्यशाला में इतिश्री के एफ्रो डांस स्टाइल की टेक्निक को रायगढ़, जशपुर, ब्रजराजनगर (ओडिशा) से आए बच्चों ने पूरी लगन के साथ सीखा। कार्यशाला का समापन छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर आयोजक परिवार व बच्चों ने श्री अग्रवाल का बुके से स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए प्रेरक उद्बोधन दिए। उन्होंने हुनर ही विनर का नारा देते हुए कहा कि असफलता से कभी निराश न हों। अपने अंदर की कमियों को दूर करें और आगे बढ़ें। सफलता आपकी कदम चूमेगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुंबई से आए कोरियोग्राफ इतिश्री का स्वागत अभिनंदन करते हुए उनकी कला की प्रशंसा की। उन्होंने आशु यादव और उनके टीम को शुभकामनाएं दी साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सहयोग सदैव देने की बात कही।
इस वर्कशाप में रायगढ़ के नामचीन कोरियोग्राफर अतिथि हेमंत महंत (रायगढ़ वाला राजा फेम) ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया। सभी स्टूडेंट्स को अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हम कितने भी अनुभवी क्यों न हो जाएं, लेकिन सीखना जिंदगी भर रहता है। कोई भी कलाकार कभी पूर्ण नहीं होता। सच्चा कलाकार उम्र भर सीखता और अपना अनुभव बढ़ाता है। वर्कशॉप में अपनी उपस्थिति देते हुए रायगढ़ की बेटी नृत्यांगना प्रेरणा देवांगन ने इतिश्री का स्वागत करते हुए कार्यशाला की सराहना की। ऐसे बड़े वर्कशॉप के लिए मयंक डांस स्टूडियो के संचालक मयंक श्रीवास्तव ने भी सभी डांसरों व आशु यादव की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर इतिश्री के हाथों कार्यशाला में शामिल स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इस वर्कशॉप को सफल बनाने में आयोजक आशु यादव व उनकी टीम राज सांडे, गौरव यादव, विक्की कर्ष, बजरंग यादव, अनूप, अरुण, आकाश नागवंशी, मौसम चौहाण, आकाश नागवंशी, सौम्या पटेल का योगदान रहा। वर्कशॉप में रायगढ़ के उभरते कोरियोग्राफर आशीष मानिकपुरी व पंकज वाधवानी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments