रायगढ़।।राष्ट्र के गौरव जनजातीय समाज के शान भगवान बिरसा मुंडा के याद में स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ में जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया ।
जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना छत्तीसढ़ी राज्यगीत एवं रानी दुर्गावती,शहीद वीर नारायण सिंह,तथा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। तथा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न छत्तीसगढ़ी नोकनृत्य एवं रंगोली कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामजीत राम, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम एवं मुख्य वक्ता अनिरुद्ध भट्ट , प्राचार्य डाक्टर डी के मिश्रा, संयोजक मनीष कुमार, सह-संयोजक शिवानी पटनायक , रेणु गुप्ता, प्रज्ञा सिंह ,विशाल तिवारी एवं सभी छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।
0 Comments