Breaking

Subscribe Us

alternative info

1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने निकाली रैली

1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर *छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा शाम 4 बजे महतारी स्टेडियम से कोकडीतराई, रायगढ़ में विशाल रैली निकाली गई जो महतारी चौक, गणेश चौक अटक चौक से होते हुए रैली खेल मैदान मे ही समापन हुआ रैली के समापन मे महतारी स्टेडियम के मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो और छत्तीसगढ़ महतारी स्वरूप दो बच्चियों की महाआरती कराई गई* जिसमें सभी वर्ग बच्चे युवा बड़े बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुवे प्रसाद वितरण के पश्चात छत्तीसगढ़ वासियों को एकजुट रहने का और भाईचारा बनाए रखने का उद्देश्य दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments