Breaking

Subscribe Us

alternative info

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष बनाये गए रोबिंश राजपूत


रायगढ़ जिला में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने हिंदुत्व के प्रति सक्रियता,हिन्दू और हिंदुत्व के प्रति जागरूकता को देखते हुए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पाण्डेय द्वारा श्री रोबिंश सिंह राजपूत को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया।
रायगढ़ जिला के युवाओं मे बहुत ख़ुशी की लहर सुबह से ही बधाई देने का ताता लगा रहा एवं जगह जगह स्वागत कर बधाई दिया।

 जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता खिलेश डनसेना भगवा गमछा भेट कर राजपूत जी को बधाई दिया एवं कुशलतापूर्वक कार्य निर्वाह का जिम्मेदारी उठाने के लिए शुभकामनाये दिया।

रायगढ़ जिला के सभी ब्लॉक से बधाई का माहौल जिसमे प्रवीण विजय जायसवाल, राहुल डनसेना , यशवंत निषाद अभिषेक यादव, हरनारायण पटेल, लीलाधर यादव, राकेश पटेल, करन, नागेश पटेल, विशाल जायसवाल (खरसिया )अंकुर गोरख, अंकित गोरख ,शिवम् मिश्रा, प्रत्युश ठाकुर, रोहन पटेल, गोपी, मयंक यादव, चाहत तिवारी,मुकेश पटेल, लकी डनसेना हिमांशु यादव, गगन पंडा,प्रदीप पटेल, श्रयांश, हितु पटेल,शिवम् सिंह, शुभम सिंह, हिमांशु कुमार, रोहन सिंह, आशुतोष पटवा, भीम पटवा, अंकित राजपूत,सागर पटेल, आदित्य नामदेव,(रायगढ़ )
सरजू पटेल, दीपक चौधरी, छोटू पटेल, निलेश साहू, अनमोल मिश्रा (तमनार ), खेतान साहू,हिमांशु महंत, राकेश, शिव पटेल (घरघोड़ा ), शुभम पटेल, अनुराग पटेल (पुसौर ), ज्वाला पटेल, दीपक पटेल, राकेश पटेल, पवन पटेल, दीपक महंत, राजेश नाइक (बरमकेला )

Post a Comment

0 Comments