Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम एंकरा आंगनबाड़ी केंद्र मे शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही का ना होना संदेह का विषय


लैलूंगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम एंकरा जिसे जंगली क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है जीसके अधिकांश लोग जंगल एवं कृषि कार्य में आश्रित रहते हैं एवं अधिकांश आदिवासी लोग निवासरत हैं जिसके बच्चे गांव से ही पढ़ाई की शुरुआत करते हैं जिनका प्रथम स्थान आंगनबाड़ी रहता है परंतु ग्राम एंकरा का आंगनबाड़ी केंद्र मनमानी के भेट चढ़ता जा रहा है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा पटेल अपने मनमानी से आंगनबाड़ी केंद्र खोलती है जिसे ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी कर चुके हैं एवं कार्यवाही नहीं होने पर सांसद महोदय को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर किसी भी प्रकार की जांच पूर्ण नहीं हुई है कई बार प्रिंट मीडिया एवं पोर्टल में भी इसकी खबर प्रकाशित हो चुकी है लेकिन अभी तक महिला सुपरवाइजर एवं उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की संतोषजनक कार्यवाही का ना होना संदेह का विषय बना हुआ है ग्रामीणों में भी निराशाजनक माहौल बना हुआ है जहां से बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं वह आधार स्तंभ आंगनबाड़ी कहलाता है जिसमें शासन द्वारा बच्चों के लिए पोषित खाना दिया जाता है यहां के कई बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं क्या मनमानी के खिलाफ शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि का चुप्पी साधना संदेह का विषय बना हुआ है। कब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मनमानी से बच्चों के ऊपर खिलवाड़ करती रहेगी क्या उच्च अधिकारियों तक अभी तक बात नहीं पहुंची जो अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुआ। अब देखना यह होगा कि कब तक इसका निष्पक्ष जांच होगा...
 *महिला सुपरवाइजर से फोन के माध्यम से हुआ चर्चा* के अनुसार बताया गया की एंकरा केंद्र मे अभी तक सहाइका की न्युक्ति नहीं हुआ है किसी मीटिंग या आवशयक सरकारी कार्य से जाती है तो पंचायत एवं मुझे सुचना देकर जा शक्ति है सुचना नहीं देती या किसी स्वयं के कार्य से कार्यालय बंद रखती है तो उस पर उचित कार्रवाई हो सकता है अब देखना यह होगा कि सुरेखा पटेल पर कार्रवाई होती है या हमेशा की तरह मनमानी देखने को मिलेगा।।

Post a Comment

0 Comments