रायगढ़।विजया सम्मेलन, पारंपरिक रूप से दुर्गा पूजा उत्सव के बाद आयोजित होने वाला एक सांस्कृतिक उत्सव है, जो समुदायों के एकत्र होने, भोजन साझा करने और सामाजिक बंधन को मजबूत करने का अवसर है।
पिछले वर्ष के भांति इस बर्ष भी बंगीय समाज रायगढ़ द्वारा विजया सम्मलिनी का आयोगन दिनांक 20.10.2024 को मंगल भवन कबीर चौक में किया गया, जिसमे बंगीय समाज के सभी लोगो ने हिस्सा लिया।
इस उपलक्ष्य में बंगीय समाज के अध्यक्ष श्री किशोर घोष जी ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को साथ मिलकर चलने की बात कही, समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक श्री जाधव सिन्हा एवं श्री सी एस मुखर्जी जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हो पाया,साथ ही साथ समाज के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला जिसमे बंगीय समाज रायगढ़ के उपाध्यक्ष अनूप मंडल, कोषाध्यक्ष श्री मिंटू मशीद, सह -सचिव श्री सुमित सेनगुप्ता, सह- कोषाध्यक्ष श्री विधान भटटाचार्य, श्री प्रदीप मंडल श्री तापस कर्मकार,श्री अशीम विश्वास एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समाज के सचिव श्री रितेश दत्ता ने कार्क्रम में उपस्थित सभी सदस्यों से आभार व्यक्त किया एवं समाज को सभी के साथ से निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही। रविवार को सुबह से ही मंगल भवन में समाज की महिलाओं का आलपोना तथा बच्चो का पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आलपोना एवं पेंटिंग में विजयी प्रतिभागियों को शाम को पुरस्कृत किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें साथ ही समाज के कला जगत से संम्बन्धित श्रीमती सोमा दास,श्रीमती कोयल मजूमदार,श्रीमती दीक्षा घोष एवं कुमारी दीपिका सरकार का सम्मान बंगीय समाज द्वारा किया गया।
तथा बंगीय समाज के सभी सदस्य आपस में मिल कर एक दूसरे को विजया की शुभकामनाएं दीं, मिठाई खिलाई एवं भोजन किया।
0 Comments