Breaking

Subscribe Us

alternative info

सामुदायिक पुलिसिंग की अनोखी पहल : जूटमिल पुलिस ने विशेष बच्चों को कराया मीनाबाजार की सैर


  *12 सितंबर, 2024* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा कई जन-कल्याणकारी कार्यों में सहभागिता दर्ज करायी जा रही है । इसी कड़ी में 11 सितंबर 2024 को जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने ग्राम कोसमनारा स्थित जय बूढ़ी माई आश्रम के विशेष बच्चों (Special Child) की एक अनोखी इच्छा पूरी की । कुछ दिन पूर्व निरीक्षक भारद्वाज आश्रम बच्चों का हाल-चाल जानने पहुंचे थे, जहाँ बच्चों ने उनसे मीना बाजार देखने की इच्छा व्यक्त की। इस पर थाना प्रभारी ने बच्चों की इस मासूम ख्वाहिश को पूरी करने का वादा किया और कल अपने स्टाफ के साथ आश्रम के विशेष बच्चों की मीनाबाजार सैर कराई। बच्चों ने झूलों और व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। पुलिसकर्मियों की इस पहल से बच्चे बेहद खुश दिखे, और यह पुलिस-जन सहयोग का एक भावनात्मक उदाहरण बना ।

Post a Comment

0 Comments