Breaking

Subscribe Us

alternative info

भूपदेवपुर पुलिस ने चलित थाना लगाकर किया जागरूक और हमर गांव हमर पुलिस का दिया सन्देश

 *19/09/2024 दिन गुरुवार को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा बेलारी गांव में चलित थाना लगाकर रहवासियों को ऑनलाइन फ्रॉड तथा विविध अपराधों से जागरूक किया गया। भुपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को महिला संबंधित अपराध,बैंकिंग फ्रॉड,साइबर अपराध,ऑनलाइन ठगी,सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों,सामाजिक कुरित्यों से बचने,जमीन संबंधी विवाद तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी देकर अपराध से बचाव के तरीकों के संबंध में समझाइश दिया गया। कार्यक्रम में उन्होंने सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चलाने के दौरान ओवर स्पीड से बचने,नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने,नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं देने कहा गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने बताये। थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा शराब, सट्टा, जुआ में पूर्णत: रोक लगाने पुलिस को सूचना देने अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के साथ सहायक मुरली पटेल विजय पटेल गौरी सिदार रहे। और बहुतायत की संख्या में गांव के महिला-पुरुष, बच्चे बुजुर्ग उपस्थित रहे।*

Post a Comment

1 Comments

  1. Gao me daaru bikat he ola rok phli lagwao ga

    ReplyDelete