Breaking

Subscribe Us

alternative info

फूड इंस्पेक्टर अविनाश पटेल की मिलिजुगत से हो रहे राशन दुकानों मे राशन की धांधली...!!


डभरा,चंद्रपुर।।नवीन जिला सक्ति के जनपद पंचायत डभरा सार्वजानिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रदाय केंद्र डभरा व चंद्रपुर के सभी उचित मूल्य की दुकानों मे भौतिक सत्यापन के बाद स्टॉक मे कमी का मामला वृहद स्तर पर देखने को मिल रही है।इसकी पुष्टि फूड इंस्पेक्टर के तात्कालीन जाँच उपरांत पता चला है इतना हि नही उचित मूल्य की दुकानों मे वितरण को लेकर बड़ी लापरवाही  और धांधली भी परिलक्षित हो रही है यंहा मृतकों के हिस्से मे भी राशन वितरण दिखाया जाता है और शासन को बड़ी मात्रा मे चुना लगाया जाता है जिससे ज्ञात होता है की इन सभी मामलों मे पूर्व फूड इंस्पेक्टर की तर्ज पर वर्तमान फूड इंस्पेक्टर अविनाश पटेल की संलिप्तता भी संदेहास्पद है।क्योंकि प्रत्येक माह स्टॉक परीक्षण इनके आई डी पासवर्ड से हि किया जाता है जिसकी जानकारी इन्हे भलीभांति होनी चाहिए बावजूद इसके दुकानों मे धांधली होना किस हद तक सही माना जाएगा।

इतना हि नही फूड इंस्पेक्टर की संलिप्तता संदेहास्पद होने वाला ताजा तरीन मामला उचित मूल्य की दुकान बालपुर 542009036 की शिकायत,जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात दिनांक 01/08/2024 को निलंबन आदेश तक माननीय अनुविभागीय अधिकारी  (राजस्व) डभरा के द्वारा जारी कर दिया जाता है और उचित मूल्य की दुकान हरदी 542009039 मे संलग्न करने आदेशित होने के बावजूद भी अब तक उक्त उचित मूल्य की दुकान की संचालन एजेंसी सरस्वती महिला स्व सहायता समूह बालपुर यथावत बनी हुई है, और गलती के पश्चात भी फूड इंस्पेक्टर की मेहरबानी से हौसले बुलंद है ।

निलंबन आदेश

 क्या कहता है जाँच प्रतिवेदन और क्या थी प्रगति :-

शासकीय उचित मूल्य की दुकान 542009036 बालपुर की शक्कर न देने और मृत व्यक्ति को राशन वितरण बताये जाने को लेकर 06/03/2024 को लिखित शिकायत किये जाने के बाद फूड इंस्पेक्टर द्वारा मौका मुआयना किया गया जिसमे शक्कर , नमक और चावल की लगभग 250 क्विंटल की कमी पायी गई साथ हि साथ मृत व्यक्तियों को राशन वितरण बताया जाना  भी ज्ञात हुआ जिसके पश्चात संचालन एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसमे संचालन एजेंसी आरोपित समूह की जवाब अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा अस्वीकार करते हुए  संचालन एजेसी सरस्वती महिला समहू से पृथक करने आदेश जारी किया गया ।


क्या है वर्तमान स्थिति और कौन है संचालन एजेंसी: -

आपको बता दे 01 अगस्त को संचालन एजेंसी सरस्वती महिला समूह को निलंबन आदेश जारी कर उचित मूल्य की दुकान बालपुर 542009036को उचित मूल्य की दुकान हरदी 542009039 मे संलग्न कर दिया गया है इसके बाद भी फूड इंस्पेक्टर अविनाश पटेल की उदाशीनता और मिली जुगत से अब तक पूर्व आरोपित और दोष सिद्ध सरस्वती महिला समूह के द्वारा हि उचित मूल्य की दुकान 542009036 बालपुर का संचालन किया जा रहा है। इस प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा के आदेश की अवहेलना करना बेहद निंदनीय है।

क्या कहते हैँ शिकायतकर्ता :-

प्रदाय केंद्र डभरा व चंद्रपुर मे अनगिनत खामियां वितरण को लेकर देखने को मिलेगी परन्तु शिकायत उसी दुकान की होती है जँहा गलती करने के बावजूद भी आँख दिखाई जाती है। शिकायतकर्ता द्वारा  उचित मूल्य की दुकान बालपुर 542009036 मे स्टॉक मे कमी और मृतकों को राशन वितरण के मामले को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर सरस्वती महिला समूह की संचालन एजेंसी को माननीय अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निलंबित करने के बाद भी फूड इंस्पेक्टर द्वारा संचालन एंजेसी को अब तक पृथक नही किया गया है। यदि तत्काल सेवा दिवस मे संचालन एजेंसी को पृथक नही किया जाता है तो उक्त मामले मे फूड इंस्पेक्टर की संलिप्तता को लेकर थाना चंद्रपुर मे आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 अवहेलना के आधार पर एफ आई आर दर्ज कराने और माननीय जिला कलेक्टर सक्ति से पुनः शिकायत करने की बात कही गई है।

अब देखना लाजमी होगा की क्या सेवा दिवस अर्थात 27/08/2024 तक संचालन एजेंसी को पृथक किया जाता है या शिकायतकर्ता को अब भी उच्चधिकारियों के ऑफीस के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments