Breaking

Subscribe Us

alternative info

नशा मुक्ति एवम स्वच्छता अभियान...........!!!!

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा के स्कूल पारा में छात्र छात्राओं शिक्षक स्टॉफ को लेकर नशा मुक्ति एवम स्वच्छता रैली निकाली गई जिसमें लोगों को नशा एवम स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया आजकल दिनों दिन लोगों में नशा पान की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही है जो कि समाज के लिए चिंता का विषय है घर घर में लड़ाई झगडे लोगों को एक दूसरे के प्रति दुर्भावना बढ़ती जा रही है


एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की जिम्मेदारी एवम भागीदारी अति आवश्यक है हर नागरिक को स्वच्छता एवम नशापान के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है स्वच्छता एवम नशामुक्ति दोनों ही स्वास्थ्य के नजरिए से अति महत्वपूर्ण है जिससे कि अपने घर परिवार एवम स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके उक्त कार्यक्रम में डॉ अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, भोज मालाकार फार्मासिस्ट, असीम मिश्रा, सुरेश सोनी, केतन सिदार, दुलामणी रजक योग प्रशिक्षक श्रीमति कस्तूरी सिदार सरपंच, निरंजन साव पंच इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments